scriptDrunk driving, 56 drivers caught | शराब पीकर चला रहे थे वाहन, 56 चालक पकड़े गए | Patrika News

शराब पीकर चला रहे थे वाहन, 56 चालक पकड़े गए

locationकोरबाPublished: Nov 20, 2022 01:50:25 pm

Submitted by:

Rajesh Kumar kumar

ड्राइविंग के दौरान चालकों की लापरवाही खुलकर सामने आई है। पुलिस की जांच में 56 चालक शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए हैं।

शराब पीकर चला रहे थे वाहन, 56 चालक पकड़े गए
शराब पीकर चला रहे थे वाहन, 56 चालक पकड़े गए

पुलिस ने गाड़ियाें को जब्त कर लिया है। उनके कागजात भी पुलिस के पास हैं। पकड़े गए शराबी वाहन चालकों का लाइसेंस तीन माह के लिए निलंबित कराने पुलिस जल्द ही परिवहन विभाग को प्रस्ताव भेजने जा रही है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार- शुक्रवार की रात अलग अलग थाना क्षेत्रों में गाड़ियों की जांच की। चालकों को रोका गया।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.