कोरबाPublished: Nov 20, 2022 01:50:25 pm
Rajesh Kumar kumar
ड्राइविंग के दौरान चालकों की लापरवाही खुलकर सामने आई है। पुलिस की जांच में 56 चालक शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए हैं।
पुलिस ने गाड़ियाें को जब्त कर लिया है। उनके कागजात भी पुलिस के पास हैं। पकड़े गए शराबी वाहन चालकों का लाइसेंस तीन माह के लिए निलंबित कराने पुलिस जल्द ही परिवहन विभाग को प्रस्ताव भेजने जा रही है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार- शुक्रवार की रात अलग अलग थाना क्षेत्रों में गाड़ियों की जांच की। चालकों को रोका गया।