scriptनशे में युवक 100 फीट ऊंचे बिजली टावर पर चढ़ा, जब होश आया तो जान बचाने 16 घंटे पैर को बांधकर बैठा रहा | Drunk youth climbed 100 feet high power tower in Korba | Patrika News

नशे में युवक 100 फीट ऊंचे बिजली टावर पर चढ़ा, जब होश आया तो जान बचाने 16 घंटे पैर को बांधकर बैठा रहा

locationकोरबाPublished: Sep 07, 2021 01:17:03 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

गिरने से बचने के लिए युवक ने टॉवर पर ही कपड़े को रस्सी बनाकर अपने पैर को बांध दिया। रातभर युवक टॉवर पर बैठा रहा।

नशे में युवक 100 फीट ऊंचे बिजली टावर पर चढ़ा, जब होश आया तो जान बचाने 16 घंटे पैर को बांधकर बैठा रहा

नशे में युवक 100 फीट ऊंचे बिजली टावर पर चढ़ा, जब होश आया तो जान बचाने 16 घंटे पैर को बांधकर बैठा रहा

कोरबा. शराब का नशा एक युवक के सिर पर चढ़ा तो वह करीब 100 फीट ऊंची हाई टेंशन बिजली टॉवर पर पहुंच गया। युवक लगभग 16 घंटे तक बिजली की टॉवर पर बैठा रहा। इस बीच नशा टूटा तो युवक को जान जाने का डर सताने लगा। गिरने से बचने के लिए युवक ने टॉवर पर ही कपड़े को रस्सी बनाकर अपने पैर को बांध दिया। रातभर युवक टॉवर पर बैठा रहा। सोमवार सुबह गांव के लोगों ने युवक को टॉवर पर देखकर पुलिस को सूचना दिया। इसके बाद युवक को उतारने के लिए पुलिस की ओर से कोशिश शुरू हुई। दोपहर लगभग दो बजे युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया।
जान बचाने ग्रामीणों को लगाई आवाज
घटना कोरबा शहर के करीब स्थित ग्राम नकटीखार की है। रविवार की रात दूजराम मंझवार उम्र 32 वर्ष ने अत्यधिक शराब पी लिया था। रात को युवक घर से बाहर निकल गया। मकान से थोड़ी दूर गांव के पास स्थित हाई टेंशन लाइन पर जा कर चढ़ गया। लेकिन किसी की नजर दूजराम पर नहीं पड़ी। सोमवार की सुबह लगभग नौ बजे दूजराम ने टॉवर के उपर से ग्रामीणों को बचाव बचाव की आवाज लगाया। यह सुनकर ग्रामीणों की नजर टॉवर पर पहुंची। दूजराम लटका हुआ था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
नशे में युवक 100 फीट ऊंचे बिजली टावर पर चढ़ा, जब होश आया तो जान बचाने 16 घंटे पैर को बांधकर बैठा रहा
रस्सी के सहारे नीचे उतारा गया
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर युवक को टॉवर से उतारने की योजना बनाई। लेकिन ऊंचाई अधिक होने के कारण कोई व्यक्ति उपर चढऩे के लिए तैयार नहीं था। काफी कोशिश के बाद पुलिस ने दूजराम के परिवार के एक सदस्य को टॉवर पर चढऩे के लिए तैयार किया। रास्सी के सहारे परिवार के एक सदस्य को टॉवर के उपर चढ़ाया गया। दूजराम की पैर में बंधी रास्सी को खोला गया। रस्सी सहारे युवक को धीरे धीरे नीचे उतारा गया। नीचे उतरते ही दूजराम बेहोश हो गया। उसे डॉयल 112 की टीम ने जिला अस्पताल पहुंचाया गया। उसका इलाज किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो