scriptसड़क पर बढ़ते वाहनों के दबाव से यातायात की रफ्तार सुस्त | Due to the pressure of increasing vehicular traffic on the road | Patrika News

सड़क पर बढ़ते वाहनों के दबाव से यातायात की रफ्तार सुस्त

locationकोरबाPublished: Jul 20, 2017 07:57:00 pm

सड़क पर बढ़ते वाहनों के दबाव से यातायात की रफ्तार सुस्त हो रही है। खासकर
सुबह और शाम नहर चौक पर लगने वाली गाडिय़ों की लंबी लाइन राहगिरों के लिए
सिरदर्द बन जाती है।

Due to the pressure of increasing vehicular traffi

Due to the pressure of increasing vehicular traffic on the road

कोरबा. सड़क पर बढ़ते वाहनों के दबाव से यातायात की रफ्तार सुस्त हो रही है। खासकर सुबह और शाम नहर चौक पर लगने वाली गाडिय़ों की लंबी लाइन राहगिरों के लिए सिरदर्द बन जाती है।

शहर की चौक चौराहों पर ट्रैफिक का दबाव तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन सड़कों की चौड़ाई नहीं बढ़ी है। 17 साल पुरानी सड़कों पर हजारों गाडिय़ां दौड़ रही हैं। इससे यातायात का दबाव बढ़ रहा है। नहर चौक से आगे पॉवर हाउस रोड सुबह और शाम के समय सबसे अधिक जाम रहता है। इस मार्ग पर गाडिय़ों की रफ्तार सुस्त पड़ जाती है। ओवर ब्रिज और संजय रेल फाटक की ओर से आने जाने वाले यात्रियों की रफ्तार भी मार्ग पर सुस्त पड़ जाती है।

इससे निपटने के लिए नगर निगम और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई शुरू की थी। नहर चौक के बाजू में एक पार्किंग स्थल चिन्हित किया गया था। लेकिन इसका उपयोग नहीं हो सका है। लोग यहां वाहन खड़ी करने में रूचि नहीं लेते हैं।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो