जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष सपना चौहान ने आरोप लगाया कि ईडी भाजपा सरकार के एजेंट के तौर पर काम कर रही है। धरना प्रदर्शन को महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति-श्याम सुंदर सोनी, ब्लॉक अध्यक्ष-संतोष राठौर, ब्लॉक अध्यक्ष-राजेन्द्र तिवारी, पूर्व अध्यक्ष-हरीश परसाई, एल्डरमेन-रेखा त्रिपाठी, रश्मि सिंह, पूर्व पार्षद-महेन्द्र सिंह चौहान ने भी केन्द्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। कहा कि देश महंगाई व बेरोजगारी की मार झेल रही है लेकिन केन्द्र सरकार विपक्ष का निशाना बना रही है। सोनिया और राहुल गांधी से पूछताछ का विरोध किया। इसे राजनीति से प्रेरित बताया।
धरना प्रदर्शन स्थल में सुरेश सहगल, दिनेश सोनी, रवि पी सिंह, रवि चंदेल, यशवंत चौहान, बसंत चन्द्रा, मुकेश राठौर, रोपा तिर्की, सुनील पटेल, सुकसागर निर्मलकर, मनीराम साहू, पुराण दास महंत, रामगोपाल यादव, बच्चु मखवानी, प्रदीप पुरायणे, गिरधारी बरेठ, गीता महंत, सीताराम चौहान, राजेश यादव, केशर सिंह राजपूत, मनीषा अग्रवाल, शांता मण्डावे, नफीसा हुसैन, सुनीता तिग्गा, लक्ष्मण लहरे, शशी अग्रवाल, रतन यादव, मुन्ना खान, जगन्नाथ थवाईत, लक्ष्मी मरकाम सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थि थे।