scriptरद्द टे्रनों का असर, चल रही टे्रनों की वेटिंग सूची पहुंची 200 पार | Effect of canceled trains, waiting list of running trains reached 200 | Patrika News

रद्द टे्रनों का असर, चल रही टे्रनों की वेटिंग सूची पहुंची 200 पार

locationकोरबाPublished: Aug 08, 2022 09:17:50 pm

Submitted by:

CHOTELAL YADAV

कोरबा. त्योहारी सीजन में रेलवे प्रबंधन का यात्री टे्रनों को रद्द का करने के लिए यात्रियों के लिए भारी पड़ रहा है। कोरबा की भी तीन टे्रनों को शामिल कर दिया है। इस कारण साउथ बिहार एक्सपे्रस, लिंक एक्सपे्रस में भीड़ काफी बढ़ गई है। आरक्षित टिकट को लेकर यात्रियों में मारामारी है। साउथ बिहार में वेटिंग सूची २०० से अधिक पहुंच गई है। लिंक एक्सपे्रस में इस सप्ताह एक भी सीट खाली नहीं है।

रद्द टे्रनों का असर, चल रही टे्रनों की वेटिंग सूची पहुंची 200 पार

रद्द टे्रनों का असर, चल रही टे्रनों की वेटिंग सूची पहुंची 200 पार

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल से गुजरने वाली टे्रनों को हाल में आदेश जारी कर प्रबंधन ने कई यात्री टे्रनों को रद्द कर दिया है। इसके बाद से वर्तमान में चल रही टे्रनों में भीड़ बढऩे लगी है। रक्षाबंधन पर्व पर घर जाने के लिए यात्रियों में आरक्षित टिकट को लेकर मारामारी है। यही वजह है कि कोरबा-विशाखापटनम लिंक एक्सपे्रस में इस सप्ताह स्लीपर व एसी कोच में नो रूम की स्थिति है।

वेटिंग सूची 70 के पार पहुंच गई है। इसके अलावा साउथ की ओर जाने वाली दुर्ग-राजेंद्रनगर एक्सपे्रस में भी 15 दिनों तक एक भी सीट नहीं है। वेटिंग सूची 200 के पार पहुंच गई है। यह वेटिंग लगातार बढ़ती जा रही है। इससे सबसे अधिक परेशानी पहले से गंतस्व स्थान पर पहुंच चुके लोगों को अब वापसी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। यह पहली बार नहीं है, जब रेलवे प्रबंधन अचानक से यात्री टे्रनों को रद्द किया है। इससे पहले भी रेलवे के निर्णय से यात्रियों को खासा परेशानी हुई है। इस कारण यात्रियों में नाराजगी है।

टे्रवल्स एजेंट उठा रहा फायदा
यात्री टे्रनों के रद्द होने सबसे अधिक फायदा रेलवे से अधिकृत टे्रवल्स एजेंट उठा रहे है। लोगों को रेलवे के आरक्षण केंद्र और आईआरसीटीसी की अधिकृत वेबसाइट पर वेटिंग टिकट मिल रही है। इसलिए आरक्षित टिकट के लिए लोग टे्रवल्स एजेंट से संपर्क कर रहे हैं। इधर एजेंट निर्धारित किराया से 500 रुपए से एक हजार रुपए तक अधिक किराया वसूल कर रहे हैं, लेकिन इन कार्रवाई नहीं हो रही है। केवल निजी आईडी पर निर्धारित से अधिक टिकट करने के मामले सामने आ रहे हैं।

0 ये है स्थिति
– कोरबा-विशाखापटनम लिंक एक्सपे्रस के स्लीपर कोच में मंगलवार से रविवार तक क्रमश: नौ आरएसी, 46, 23, 72, 63व 73 थ्री व टू टायर कोच में भी में नो सीट की स्थिति है।
-विशाखापटनम-कोरबा लिंक एक्सपे्रस के स्लीपर कोच में 135, 32, 92, 9, 20 व 79 वेटिंग है। इसके अलावा थ्री व टू टायर कोच में भी वेटिंग सूची लंबी है।
– साउथ बिहार एक्सपे्रस में चांपा जंक्शन से राजेंद्रनगर स्टेशन के स्लीपर कोच में बुधवार से रविवार तक क्रमश: 200, 131, 170, 141 व 133 वेटिंग सूची में है। यही स्थिति थ्री, टू व फ्रस्र्ट टायर कोच में है।
– साउथ बिहार एक्सपे्रस में चांपा जंक्शन से राजेंद्रनगर स्टेशन के स्लीपर कोच में बुधवार से रविवार तक क्रमश: 200, 131, 170, 141 व 133 वेटिंग सूची में है। यही स्थिति थ्री, टू व फ्रस्र्ट टायर कोच में है।
– साउथ बिहार एक्सपे्रस में राजेंद्रनगर स्टेशन से चांपा जंक्शन के स्लीपर कोच में बुधवार से रविवार तक क्रमश: 179, 90, 68, 66, 77 व 75वेटिंग सूची में है। यही स्थिति थ्री, टू व फ्रस्र्ट टायर कोच में है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो