scriptEffect of eye flu: Red eyes of 5512 patients in 15 days, cataract oper | आई फ्लू का असर: 15 दिनों में 5512 मरीजों की आंखें लाल, इधर मोतियाबिंद ऑपरेशन बंद | Patrika News

आई फ्लू का असर: 15 दिनों में 5512 मरीजों की आंखें लाल, इधर मोतियाबिंद ऑपरेशन बंद

locationकोरबाPublished: Aug 17, 2023 06:10:58 pm

Submitted by:

CHOTELAL YADAV

कोरबा. आई फ्लू (कंजक्टिवाइटिस) का असर बढ़ता जा रहा है। इसका असर मोतियाबिंद ऑपरेशन पर पड़ने लगा है। ऑपरेशन के बाद मरीजों के आइ फ्लू के इनफेक्शन होने से आंख खराब होने की आशंका बढ़ सकती है। इस कारण नेत्र रोग विशेषज्ञों ने आंखों की सुरक्षा को लेकर ऑपरेशन नहीं कर रहे हैं। इसकी वजह से डॉक्टर अब आई फ्लू का संक्रमण कम होने का इंतजार कर रहे है। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण को देखते हुए मोतियाबिंद ऑपरेशन पर रोक लगाने की बात कही है।

आई फ्लू का असर: 15 दिनों में 5512 मरीजों की आंखें लाल, इधर मोतियाबिंद ऑपरेशन बंद
आई फ्लू का असर: 15 दिनों में 5512 मरीजों की आंखें लाल, इधर मोतियाबिंद ऑपरेशन बंद
जिले में एक पखवाडे़ के भीतर शासकीय व निजी अस्पतालों में आई फ्लू (आंख आना) के लक्षण से पीड़ित लगभग 400 से 450 से अधिक मरीज रोजाना सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो जिले में एक अगस्त से 15 अगस्त तक के भीतर में आंख लाल होना, सूजन होना, कीचड़ आना, पानी निकलना जैसी आई फ्लू लक्षण के 5512 मरीजों ने अस्पतालों में इलाज कराया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.