कोरबा

36 हाथियों के झुंड में फंसा ग्रामीण, हाथियों ने फुटबॉल की तरह उछाल-उछाल कर ले ली जान

करतला वनपरिक्षेत्र से लगे धसकामुड़ा मुख्य मार्ग की घटना

कोरबाOct 31, 2018 / 08:18 pm

Shiv Singh

करतला वनपरिक्षेत्र से लगे धसकामुड़ा मुख्य मार्ग की घटना

कोरबा. ससुराल से बेटी-दामाद और नाती को अपने साथ बाइक में ला रहे ग्रामीण का सामना अचानक हाथियों के झुंड से हो गया। हाथियों को देखते ही बाइक चालक हड़बड़ा गया। बाइक मोड़ पर गिर गई। बेटी दामाद अपने बच्चे को लेकर सड़क की दूसरी तरफ भागे। जबकि बाइक चालक का पैर बाइक में फंस गया। उसे हटाकर वह जंगल की ओर भागा। जहां 36 हाथियों के झुंड ने ग्रामीण को रौंद डाला।
कोरबा वनमंडल के करतला रेंज से लगे छाल रेंज के धसकामुड़ा मोड के पास यह घटना बुधवार की शाम साढ़े 4 बजे घटी। रामपुर से करतला जाने वाले मार्ग पर चचिया चांपा निवासी महेत्तर दास 50 वर्ष अपनी बेटी के घर बिंझकोट गए हुए थे।
बाइक क्रमांक सीजी 04 सीएम 8356 से लौटते समय अपनी बेटी-दामाद और नाती को साथ घर ला रहे थे। इसी बीच मोड़ में 36 हाथियों का झुंड सड़क पार कर रहा था। मोड़ के नजदीक पहुंचते ही ग्रामीण हाथियों को देखकर हड़बड़ा गया। बाइक अनियंत्रित होकर मोड़ पर जा गिरी। पीछे बैठे ग्रामीण के बेटी-दामाद और नाती सड़क की दूसरी तरफ भागने लगे। वहीं दूसरी तरफ चालक का पैर बाइक में फंस गया। वहां से किसी तरह भागकर वह जंगल की तरफ दौड़ा। सड़क से 15 कदम की दूरी पर हाथियों के झूंड ने ग्रामीण को रौंद डाला। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

Read more : #बूथों पर तैनात होंगे पैरा मिलिट्री फार्स के तीन हजार जवान, गृहमंत्रालय ने दी 29 कंपनियां की स्वीकृति
आधा घंटे बाद बेटी-दामाद खोजते हुए पहुंचे
हाथी के हमले के बाद मृतक की बेटी-दामाद व नाति सुरक्षित जगह पर छिपे हुए थे। लगभग आधे घंटे बाद जब हाथी वहां से चले गए। तीनों ढूंढते हुए मौके पर पहुंचे। जहां पर बाइक गिरी थी उसके दूसरी तरफ जंगल की ओर खोजते हुए पहुंचे। जहां ग्रामीण की क्षत विक्षिप्त शव पड़ा हुआ था। कुछ देर में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। वन विभाग को सूचना दी गई। उसके बाद आगे की कार्रवाई बढ़ सकी।


इधर एसईसीएल कर्मी को भी पटका, बाल-बाल बचा
इधर एक एसईसीएल कर्मी भी हाथी के हमले से बाल-बाल बच गया। मंगलवार की देरशाम कोरबा वनपरिक्षेत्र के ढेंगुरडीह में रहने वाले कुंजराम 30वर्ष किसी काम से जंगल की ओर गया हुआ था। जहां उसका सामना दंतैल हाथी से हो गया। दंतैल से उसे उठाकर पटक दिया। हालांकि उसे अधिक चोटें नहीं आई। काफी देर तक मूर्छित अवस्था में वह पड़ा रहा। दंतैल के वापस लौटने के बाद वह घर पहुंचा। उसकी स्थिति सामान्य है।


हाथी के हमले से जिले में अब तक 12वीं मौत
हाथी के हमले से जिले में यह अब तक की 12वीं मौत है। 8 जहां कोरबा वनमंडल में तो वहीं 4 मौत कटघोरा वनमंडल में अब तक हो चुकी है। लगातार बढ़ रहे हाथियों के हमले से कोरबा वनमंडल सबसे अधिक प्रभावित है। वर्तमान समय में किसानों की समस्या बढ़ गई है। पके फसल को सुरक्षित रखने की चिंता सताने लगी है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.