scriptइस गांव में कोरोना से ज्यादा हाथियों का भय, बीती रात पांच मकानों को किया क्षतिग्रस्त, दहशत में ग्रामीण | Elephants damaged five houses | Patrika News

इस गांव में कोरोना से ज्यादा हाथियों का भय, बीती रात पांच मकानों को किया क्षतिग्रस्त, दहशत में ग्रामीण

locationकोरबाPublished: Apr 26, 2020 05:56:12 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

Elephant Attack: बीती रात हाथियों ने ग्राम रिगनिया, सरभोका में खूब मचाया उत्पात, बाड़ी के साथ ही धान की कोठी को किया नुकसान

इस गांव में कोरोना से ज्यादा हाथियों का भय, बीती रात पांच मकानों को किया क्षतिग्रस्त, दहशत में ग्रामीण

इस गांव में कोरोना से ज्यादा हाथियों का भय, बीती रात पांच मकानों को किया क्षतिग्रस्त, दहशत में ग्रामीण

कोरबा. एक तरफ कोरोना के संक्रमण को रोकने देश में लॉकडाउन है। कोरोना से बचने लोगों का घर से बाहर निकलना मना है। लोगों में कोरोना को लेकर भय व्याप्त हैं, वहीं वन मंडल कटघोरा के अंतर्गत ऐतमानगर वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत रिगनिया, सरभोका में ग्रामीण हाथियों के उत्पात से भयभीत हैं। हाथियों से बचने ग्रामीणों को रतजगा करना पड़ रहा है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
बीती रात हाथियों ग्राम रिगनिया, सरभोका में खूब उत्पात मचाया। बाड़ी को नुकसान पहुंचाते हुए पांच झोपड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीण सत्यप्रकाश ने बताया कि बीती रात हाथियों ने गांव में पांच मकानों को तोड़ा, धान के कोठी को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने कहा कि हाथियों का दल पास के जंगल में ही विचरण कर रहा हैं। रात में हाथियों के फिर आने की आशंका है। भय के साए में रात कट रही है।
इस गांव में कोरोना से ज्यादा हाथियों का भय, बीती रात पांच मकानों को किया क्षतिग्रस्त, दहशत में ग्रामीण
हाथियों की संख्या लगभग 30-32 के आसपास बताई जा रही है। रात मे बिजली गुल रहने पर ग्रामीणों को और अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि टार्च, पटाखे व हल्ला मचाने पर हाथी और अधिक आक्रामक हो जाते हैं। वन विभाग के द्वारा किए जा रहे बचाव कार्य संतोषजनक नही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो