पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा 24 को
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अंतर्गत पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा 2022 का आयोजन 24 अपै्रल को किया जाएगा। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। प्रवेश पत्र व्यापमं के वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। इस परीक्षा के लिए कोरबा शहर में कुल 39 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों पर 13 हजार 038 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के दिन परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शासकीय पीजी कॉलेज रजगामार रोड कोरबा को मार्गदर्शन केन्द्र बनाया गया है।
एकलव्य आदर्श विद्यालय में वर्ष 2022-23 के लिए कक्षा छठवी में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा परिणाम में प्राप्तांक के संबंध में प्राप्त दावा आपत्ति उपरांत अंतिम चयन एवं प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गयी है। कक्षा में प्रवेश के लिए कांउसलिंग की सूचना अलग से प्रकाशित की जाएगी। चयन परीक्षा का आयोजन तीन अप्रैल को किया गया था।