जिले में साडा कन्या व एनसीडीसी स्कूल को समन्वयक केंद्र बनाया गया था। दोनों केंद्रों में दो लाख ८१ हजार से अधिक उत्तरपुस्तिकाएं पहुंची थी, लेकिन प्राचार्यो की लापरवाही व शिक्षकों के हड़ताल में जाने की वजह से मूल्यांकन कार्य प्रभावित हुआ। दो फीसदी उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन अब भी बची हुई है। रविवार को यह कार्य पूरा होने की बात कही जा रही है।
सर्वाधिक कॉपियों की जांच कोरबा में
बताया जा रहा है कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य प्रदेश भर में आयोजित हुई। इसमें सबसे अधिक उत्तरपुस्किाओं की जांच कोरबा जिले में एक लाख ७१ हजार ९२८ पहुंची थी। यह प्रदेश में पहुंची उत्तरपुस्तिकाओं में से सबसे अधिक कोरबा में बताई जा रही है।
18 को भेजी जाएगी गोपनीय सामाग्रियां
बताया जा रहा है कि मूल्यांकन के बाद परीक्षार्थियों के उत्तर पुस्तिकाओं के आधार पर दी गई अंकसूची सहित अन्य गोपनीय सामाग्रियों को बोर्ड के पास भेजने की अंतिम तिथि १८ अपै्रल तक हैं। हालांकि अब तक दो सूची चार अपै्रल और 11 अपै्रल को भेजी जा चुकी है।
इतनी उत्तरपुस्तिकाओं की हुई जांच
समन्वयक केंद्र साडा कन्या स्कूल
10वीं - 10295
12वीं- 69633 समन्वयक केंद्र एनसीडीसी स्कूल
10वीं - 63843
12वीं - 45425