scriptEvery house of Deepka and Katghora will get digital door number | दीपका और कटघोरा के हर मकान को मिलेगा डिजिटल डोर नंबर | Patrika News

दीपका और कटघोरा के हर मकान को मिलेगा डिजिटल डोर नंबर

locationकोरबाPublished: Nov 20, 2022 01:20:11 pm

Submitted by:

Rajesh Kumar kumar

जिले के दोनों नगर पालिका परिषद् दीपका और कटघोरा नगर का डिजिटल सर्वे जल्द शुरु होेगा। सर्वे के बाद सभी मकानों व दुकानों में डिजिटल डोर नंबर भी लगाए जाएंगे।

दीपका और कटघोरा के हर मकान को मिलेगा डिजिटल डोर नंबर
दीपका और कटघोरा के हर मकान को मिलेगा डिजिटल डोर नंबर

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा प्रदेश के दो नगर निगम धमतरी और बिरगांव के साथ-साथ सभी 44 नगर पालिका परिषद् क्षेत्र में सर्वे के लिए तैयारी शुरु कर दी है। इसके लिए दिल्ली की मेसर्स सी ई इंफो सिस्टम लिमिटेड के साथ अनुबंध भी कर लिया गया है। दिसंबर से सर्वे शुरु हो जाएगा। हाल ही में रायपुर शहर में सभी मकानों को डिजिटल डोर नंबर दिए गए हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.