scriptजमीन अधिग्रहण में अफसर लेट, किसानों को इस साल भी बारिश के पानी पर रहना पड़ेगा निर्भर | Farmers will have to stay on rainwater | Patrika News

जमीन अधिग्रहण में अफसर लेट, किसानों को इस साल भी बारिश के पानी पर रहना पड़ेगा निर्भर

locationकोरबाPublished: Jul 07, 2019 11:23:15 am

Submitted by:

Vasudev Yadav

जिले के तीन बड़ी सिंचाई प्रोजेक्ट से पानी खेतों को इस साल भी नहीं मिल पाएगा। इसके लिए छह माह तक किसानों को और इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल नहर व एनीकट के लिए जमीन अधिग्रहण (Land acquisition) होना था, लेकिन इसे पूरा करने में अफसर विलंब हो गए। लिहाजा पूरा प्रोजेक्ट ही लेट हो गया। कुल मिलाकर किसानों (Farmers) को अब बारिश के पानी पर ही निर्भर रहना पड़ेगा।

जमीन अधिग्रहण में अफसर लेट, किसानों को इस साल भी बारिश के पानी पर रहना पड़ेगा निर्भर

जमीन अधिग्रहण में अफसर लेट, किसानों को इस साल भी बारिश के पानी पर रहना पड़ेगा निर्भर

कोरबा. सिंचाई विभाग द्वारा जिले मेें तीन बड़ी प्रोजेक्ट खारून व्यपवर्तन योजना, कटघोरा व्यपवर्तन योजना व रामपुर जलाशय योजना का निर्माण चल रहा है। इनमें क्रमश: 1992 हेेक्टयेर, 1991 हेक्टेयर व 2004 हेक्टयेर खेतों की सिचाईं होनी है। सिचांई विभाग (Irrigation Department) द्वारा अपने कार्ययोजना में इन तीन बड़े प्रोजेक्ट को शामिल किया गया था।
जलाशय, नहर के लिए जमीन अधिग्रहण (Land acquisition) की प्रक्रिया के बाद अब जाकर काम शुरू हुआ है। तीनों ही प्रोजेक्ट से सिचाईं क्षमता लगभग बराबर है। तीनों मेें सबसे पहला काम खारून व्यपवर्तन योजना का काम शुरू हुआ। रामपुर जलाशय की सैद्धाङ्क्षतक स्वीकृति 2008 में ही मिल चुका है। 10 साल बीतने के बाद भी यह पूरी नहीं हो सकी है। इन योजनाओं से किसान लंबे समय से पानी की उम्मीद लगाकर बैठे हैं। इस साल भी किसानों को पानी ही नहीं मिल पाएगा।

संचालक को मिली ये सूचना, पहुंचा सेंटर तो ताला टूटा देख उड़ गए होश
जिले में सिंचित क्षेत्र का दायरा नहीं बढ़ रहा
जिले में सिंचित क्ष्ेात्र का दायरा नहीं बढ़ रहा है। २०१५-१६ में सिंचित क्षेत्रफल ८७७६ हेक्टेयर था जबकि असिंचित क्षेत्रफल १३३१०५ हेक्टेयर था। वहीं २०१६-१७ में ८८२२ हेक्टेयर सिंचित व १२८५०७ हेक्टेयर असिंचित क्षेत्र था। २०१७-१८ में सिंचित दायरा बढ़कर ९१०७ हेक्टेयर हुआ जबकि अंसिचित १२५४८१ हेक्टेयर दायरा था। पिछले तीन साल में बहुत अधिक दायरा नहीं बढ़ा है।

150 करोड़ से अधिक का प्रोजेक्ट
इन तीनों की प्रोजेक्ट में लगभ डेढ़ सौ करोड़ रूपए की लागत आएगी। खारून व कटघोरा व्यपवर्तन योजना क्रमश: २२१७.४७ व ५६०७.६६ लाख की लागत आएगी। व्यपवर्तन योजना में लंबी नहर से पानी तक खेतों तक पहुंचाना है। तो वहीं रामपुर जलाशय योजना इनमें सबसे बड़ी योजना है। माना जा रहा है कि यह जिले का सबसे बड़ा जलाशय होगा। इसमेें लगभग ८५ करोड़ रूपए खर्च आएगा।

यह भी पढ़ें
केन्द्र सरकार पर मजदूर विरोधी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए एटक नेता मिश्रा ने क्या कहा, पढि़ए खबर…

100 करोड़ की योजनाएं अब तक निर्माणाधीन
वर्तमान में जिले में आठ जलाशय की लागत लगभग ९० करोड़ रूपए व सात व्यपवर्तन योजना की लागत ५५ करोड़ रूपए है, कुल १९ लघु सिंचाई योजनाओं निर्माणाधीन है। इनमें कुछ को इस साल तक पूरा हो जाना चाहिए था। इनसे खरीफ फसल हेतु ९५१६ हेक्टेयर एवं रबी फसल के लिए ३७९ हेक्टेयर खेत सिंचित होंगे। हालांकि विभाग द्वारा अब तक १० एनीकट व दो स्टॉपडेम का निर्माण पूरा करा लिया गया है, लेकिन इससे उद्योगों को जल आपूर्ति व २३९ हेक्टेयर खेतों को पानी दिया जा रहा है। इसके आलावा ६७.७२ करोड़ के नौ के एनीकट व नौ करोड़ के स्टॉपडेम निर्माणाधीन है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो