कोरबाPublished: Jan 17, 2023 12:03:55 pm
CHOTELAL YADAV
कोरबा. बर्थ डे मनाने के लिए बच्चे को लेकर केक खरीदने जा रहे पिता-पुत्र खूनी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। गंभीर चोट लगने से दोनों की मौत हो गई। दो लोग घायल हो गए। नाराज लोगों ने चक्काजाम कर हंगामा किया।
घटना सोमवार दोपहर लगभग 2.30 बजे कटघोरा नगर में त्रिलोकी पब्लिक स्कूल के पास हुई। जिला बिलासपुर थाना सीपत ग्राम कुकदा का रहने वाला अजय पटेल अपनी पत्नी और पांच साल के पुत्र दिव्यांशु पटेल को लेकर अपने ससुराल गांव जुराली कसनिया में बार देखने के लिए पहुंचा था।