ग्रामीण क्षेत्र में बनेंगे पांच नए विद्युत वितरण केंद्र
कोरबाPublished: Oct 09, 2022 05:21:06 pm
कोरबा. जिले में विद्युत वितरण व्यवस्था चरमराई हुई है। मेंटेसेंन के बाद भी बिजली की आंखमिचौली जारी रहती है। दुरूस्त करने के लिए विद्युत वितरण कंपनी ने तीन विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्र में पांच नए वितरण केंद्र स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। शहरी क्षेत्र में पूर्व में ही चार सबस्टेशन की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। अब काम शुरू करने के लिए जमीन का इंतजार है।


ग्रामीण क्षेत्र में बनेंगे पांच नए विद्युत वितरण केंद्र
विद्युत वितरण कंपनी ने जिले के कटघोरा में दो, पोड़ी उपरोड़ा में एक व रामपुर में दो नए विद्युत वितरण केंद्र निर्माण कराने के लिए स्वीकृति प्रदान की है। इसमें क्रमश: छुरीकला, भिलाईबाजार, पोड़ी, ग्राम रामपुर और सोहागपुर शामिल हंै। इन केंद्रों के निर्माण के बाद क्षेत्र में जुनियर इंजीनियर से लेकर कई नए अधिकारी व कर्मचारियों की नियुक्ति होगी। वर्तमान में संचालित केंद्रों में दबाव कम होगा।