scriptसोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले राशन दुकानों पर चला प्रशासन का डंडा, पांच दुकानों को किया गया सील | Five ration shops sealed | Patrika News

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले राशन दुकानों पर चला प्रशासन का डंडा, पांच दुकानों को किया गया सील

locationकोरबाPublished: Mar 28, 2020 12:54:31 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

बुधवारी बाजार में भी कुछ सब्जी दुकानों पर कार्रवाई, कलेक्टर ने विक्रेताओं को सब्जियों को अधिक दामों पर नहीं बेचने दी हिदायत

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले राशन दुकानों पर चला प्रशासन का डंडा, पांच दुकानों को किया गया सील

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले राशन दुकानों पर चला प्रशासन का डंडा, पांच दुकानों को किया गया सील

कोरबा. सामाजिक दूरी का पालन नहीं कराने पर प्रशासन ने कुछ दुकानों को बंद करा दिया है। कोरोना पर जारी एडवाइजरी का पालन नहीं करने पर और दुकानों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात कही है। शुक्रवार को कलेक्टर किरण कौशल ने बुधवारी बाजार, इतवारी बाजार सहित दर्री रोड, पुराना बस स्टैण्ड, सीतामणी क्षेत्र का दौरा किया। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी एडवाइजरी का पालन हो रहा है या नहीं यह जानने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें
शहर के सैंकड़ों मकानों को किया गया होम आइसोलेट, आसपास के लोगों को सतर्कता बरतने दी गई सलाह

उन्होंने पुराना बस स्टैण्ड रोड, दर्री रोड सहित सीतामणी क्षेत्र में लगभग पांच राशन दुकानों पर औचक निरीक्षण किया। इन दुकानों पर दुकानदारों द्वारा ग्राहकों की सोशल डिस्टेंसिंग के लिए कोई इंतजाम नहीं करने तथा भीड़ लगाकर राशन सामग्री बेचने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई। दुकानों को अपने सामने ही बंद करा दिया। दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि ग्राहकों के बीच एक-एक मीटर की दूरी बनाए रखने के लिए दुकानों के सामने गोले या चौकोर खाने या लाईन खिंचवाएं। अपनी दुकानों में दो से अधिक लोगों को न रखें, साथ ही ग्राहकों की भीड़ न लगने दें। चेताया कि सामान लेने आने वाले लोगों को एक-एक कर सामान दिया जाए।

यह भी पढ़ें
गांव के प्रवेश द्वार पर ग्रामीणों ने लगाया लकड़ी का बेरियर, कार्टून पर लिखा- लॉकडाउन, 15 अप्रैल तक अपने-अपने घर में रहें

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले राशन दुकानों पर चला प्रशासन का डंडा, पांच दुकानों को किया गया सील
कलेक्टर ने यह भी चेतावनी दी कि ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के इंतजाम के बिना किसी भी दुकान को राशन सामग्री बेचने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इन दुकानों को बंद करा दिया जाएगा तथा दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। एसपी अभिषेक मीणा, एडीएम संजय अग्रवाल भी मौजूद थे।

सब्जी दुकानों को भी देखा
कलेक्टर ने बुधवारी बाजार का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। फुटकर सब्जी बाजार में दुकानों और ग्राहकों के बीच पहुंचकर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए किए गए इंतजामों का जायजा लिया। कलेक्टर ने विक्रेताओं को सब्जियों को अधिक दामों पर नहीं बेचने और सब्जियों का अनावश्यक स्टॉक नहीं करने के लिए भी हिदायत दी। सब्जी विक्रेताओं को बार-बार हाथ धोने के लिए सेनेटाईजर या डेटोल-सेवलॉन युक्त पानी अपने पास रखने की सलाह दी और सब्जियों को तौलने के बाद बार-बार हाथ धोते रहने के लिए कहा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो