प्रदेश में पहली बार नीचे राखड़, ऊपर बनेगी बिजली, सोलर प्लांट लगाने सलाहकार नियुक्त
कोरबाPublished: May 26, 2023 11:53:49 am
कोरबा. प्रदेश में पहली बार राखड़ के ऊपर बिजली उत्पादन की तैयारी है। उत्पादन कंपनी के ऐेसे राखड़ डेम जो पूरी तरह से भर चुके हैं वहां अब मिट्टी फिलिंग का काम तेज गति से किया जा रहा है। इसके बाद इसी जमीन पर सोलर पावर प्लांट लगाया जाएगा। उत्पादन कंपनी ने इसके लिए सलाहकार भी नियुक्त कर दिया गया है।


उत्पादन कंपनियों के राखड़ डेम पूरी तरह से भरे
गौरतलब है कि एचटीपीपी, पश्चिम विस्तार, डीएसपीएम के राखड़ डेम अब पूरी तरह से भर चुके हैं। कई बार डेम की ऊंचाई बढ़ाने के बाद शेष जगहो पर भी राखड़ फिलिंग किया जा चुका है। एनजीटी की गाइडलाइन के मुताबिक ऐसे राखड़ डेम जो पूरी तरह से भर चुके हैं। वहां मिट्टी डालकर समतलीकरण करना है। मिट्टी समतलीकरण के बाद इस जगह का सही तरीके से उपयोग करने, सस्ती बिजली तैयार कर उपभोक्ताओं तक पहुंचाने की दिशा में उत्पादन कंपनी ने तैयारी शुरु कर दी है। कंपनी सलाहकार नियुक्त कर जल्द ही डीपीआर तैयार करने जा रही है। जगह के अनुरुप यह देखा जा रहा है कि किस जगह पर कितने क्षमता का प्लांट तैयार किया जा सकता है।