scriptवन रक्षक समिति ने जतायी नाराजगी, ग्रामीणों में आक्रोश | Forest Safety Committee expressed displeasure | Patrika News
कोरबा

वन रक्षक समिति ने जतायी नाराजगी, ग्रामीणों में आक्रोश

सरईपाली ओपन कास्ट खदान अंतर्गत बुड़बुड के छिंदपारा मोहल्ले में बड़े पैमाने पर भूमि की जमीन के हरे भरे वृक्षों की वनविभाग द्वारा कटाई कराने का मामला

कोरबाMay 20, 2019 / 12:00 pm

Vasudev Yadav

सरईपाली ओपन कास्ट खदान अंतर्गत बुड़बुड के छिंदपारा मोहल्ले में बड़े पैमाने पर भूमि की जमीन के हरे भरे वृक्षों की वनविभाग द्वारा कटाई कराने का मामला

वन रक्षक समिति ने जतायी नाराजगी, ग्रामीणों में आक्रोश

कोरबा. सरईपाली ओपन कास्ट खदान अंतर्गत बुड़बुड के छिंदपारा मोहल्ले में बड़े पैमाने पर राजस्व एवं निजी भूमि की जमीन के हरे भरे वृक्षों की वनविभाग द्वारा कटाई कराने का मामला सामने आने पर ग्रामीणों ने खुलकर विरोध किया है।
बुड़बुड़ छिंदपारा के बीच लगे हुए साल सराई के बड़े-बड़े हरे भरे वृक्षों को काटा जा रहा है। इस वन की रक्षा ग्राम वन समिति के द्वारा किया जा रहा था। जिसे बिना सूचना दिए बगैर विगत 15 दिन से वन विभाग द्वारा कटाई की जा रही है। ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर इस कार्य का विरोध किया। वन समिति के अध्यक्ष अमर लाल नायक ने विरोध जताते हुए बताया कि विगत कई वर्षों से ग्रामीणों के द्वारा बुड़बुड़ क्षेत्र के आसपास वृक्षों का ग्राम वन समिति के द्वारा सुरक्षा-रखवाली किया जा रहा है। जिसमें पूर्व में 2304 पेड़ फॉरेस्ट के द्वारा काटा गया है एवं अभी हाल में ही खसरा नंबर 626- 627 के साल, सरई, महुआ के वृक्षो की कटाई कर दी गई।
वर्तमान में लगभग 396 पेड़ की कटाई की गई है। जो गांव वालों के द्वारा वन समिति के रखरखाव में था एवं समिति को बिना सूचना दिए वृक्षों की कटाई की गई। ग्राम वन समिति को जलाऊ लकड़ी भी उपलब्ध नहीं कराया गया।
जिसे लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। इस दौरान ग्राम समिति के अध्यक्ष सहित पदाधिकारी, सदस्य व ग्रामीण उपस्थित थे। पाली रेंजर ने बताया कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। इसकी जानकारी उच्चाधिकारी से ली जा सकती है।

Home / Korba / वन रक्षक समिति ने जतायी नाराजगी, ग्रामीणों में आक्रोश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो