scriptपिता-पुत्र ने बेरोजगार युवकों को रोजगार का दिया लालच, कर ली इतने लाख की ठगी, जब नहीं मिली नौकरी तो युवकों ने उठाया ये कदम… | Fraud from unemployed youths | Patrika News

पिता-पुत्र ने बेरोजगार युवकों को रोजगार का दिया लालच, कर ली इतने लाख की ठगी, जब नहीं मिली नौकरी तो युवकों ने उठाया ये कदम…

locationकोरबाPublished: Jun 29, 2019 07:55:39 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

हसदेव ताप विद्युत गृह में नौकरी लगाने का झांसा देकर पिता-पुत्र ने छह बेरोजगार युवकों से सात लाख रुपए की ठगी कर ली। नौकरी नहीं लगी। बेरोजगार युवकों ने पैसे मांगे। दोनों ने पैसे लौटाने से मना कर दिया। ठगी के शिकार युवकों ने आरोपियों के खिलाफ दर्री थाने में केस दर्ज कराया है।

पिता-पुत्र ने बेरोजगार युवकों को रोजगार का दिया लालच, कर ली इतने लाख की ठगी, जब नहीं मिली नौकरी तो युवकों ने उठाया ये कदम...

पिता-पुत्र ने बेरोजगार युवकों को रोजगार का दिया लालच, कर ली इतने लाख की ठगी, जब नहीं मिली नौकरी तो युवकों ने उठाया ये कदम…

कोरबा. धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने ठगी के आरोप में महादेव कटकवार और गोकूल कटकवार के खिलाफ चारसौबीसी का केस दर्ज किया गया है। महादेव सीएसईबी का सेवा निवृत्तकर्मी है। सीएसईबी में रहने वाले कपिल नाथ साहू ने बताया कि बिजली उत्पादन कंपनी में नौकरी के दौरान उनके पड़ोस में महादेव कटकवार रहते थे।
दोनों परिवारों का एक-दूसरे के घर आना-जाना था। सेवानिवृत्ति के बाद कपिल अपने गृहगांव जांजगीर चांपा चले गए। इस बीच गोकुल कटकवार ने सम्पर्क करके बताया कि मेसर्स जीके बायो फर्टिलाईजर प्राइवेट और जीके वेन्चस कंपनी के माध्यम से एनजीओ और जॉब देने वाली कंपनियों में प्लेसमेंट का कार्य करता है।
यह भी पढ़ें
दोस्त को ढूंढऩे पहुंचे टिरू और झिठो की नीयत बदली, होने वाली भाभी को किया अगवा फिर किया ये काम…

कपिल के पुत्र विकास साहू, गोकुल कटकवार पहले सहपाठी रह चुके थे। गोकूल की बातों को सुनकर कपिल झांसे में आ गए। दोनों के बीच 10 लाख रुपए में नौकरी लगाने का सौदा तय हुआ। इसमें सात लाख देने के बाद शेष राशि नौकरी के बाद देने की बात कही गई। कपिल ने जांजगीर की बैंक से गोकूल के खाते में 10 से 12 बार में रूपए भेजे। इसके कई माह बीत गए विकास को नौकरी नहीं मिली। उसने गोकूल से पैसे की मांग की। पहले गोकूल ने एक सड़क दुर्घटना में घायल होने की बात कहकर चार माह तक घुमाया। बाद में उसकी नीयत बदल गई। उसने रुपए लौटाने से मना कर दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो