scriptबैंक से एक लाख 20 हजार रुपए किया आहरण, फिर झोले में रखा, घर पहुंचते ही उड़ गए होश | Fraud of 1.20 lakh | Patrika News

बैंक से एक लाख 20 हजार रुपए किया आहरण, फिर झोले में रखा, घर पहुंचते ही उड़ गए होश

locationकोरबाPublished: Dec 29, 2018 08:49:12 pm

Submitted by:

Shiv Singh

पुलिस ने बताया कि बालकोनगर थाना क्षेत्र के गांव जामबहार में रहने वाला एम नारायण उम्र ७४ साल शुक्रवार को रुपए निकालने के लिए स्टेट बैंक कोरबा के मेन ब्रांच पहुंचा था।

बैंक से एक लाख 20 हजार रुपए किया आहरण, फिर झोले में रखा, घर पहुंचते ही उड़ गए होश

बैंक से एक लाख 20 हजार रुपए किया आहरण, फिर झोले में रखा, घर पहुंचते ही उड़ गए होश

कोरबा. बैंक से एक लाख 20 हजार रुपए निकालकर घर लौट रहा बुजुर्ग उठाइगिरी का शिकार हो गया। आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने बताया कि बालकोनगर थाना क्षेत्र के गांव जामबहार में रहने वाला एम नारायण उम्र ७४ साल शुक्रवार को रुपए निकालने के लिए स्टेट बैंक कोरबा के मेन ब्रांच पहुंचा था। उसने बैंक से एक लाख २० हजार रुपए आहरण किया। एक झोला में रखकर टीवीएस बाइक में के सामने टांग दिया था। दोपहर करीब एक बजे घर पहुंचा। झोला में रुपए नहीं थे। यह देखकर बुजुर्ग परेशान हो गया। वह सीएसईबी चौकी पहुंचा। मामले की सूचना पर पुलिस ने उठाइगिरी करने वालों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है। पूछताछ में बुजुर्ग ने बताया है कि बैंक से रुपए निकालने के बाद एम नारायण कोरबा में चार-पांच जगहों पर गया था। आशंका है कि इसी बीच उठाइगिरों ने वारदात को अंजाम दिया होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो