जल्द शुरू होगा गोपालपुर व चांपा फूड प्रोसेसिंग पार्क
कोरबाPublished: Oct 13, 2022 05:16:23 pm
कोरबा. जिले पांचों विकासखंड में फूड प्रोसेसिंग पार्क स्थापित करने की योजना पिछले लगभग तीन साल से चल रही है। अभी तक जिले के दो विकासखंड कटघोरा व करतला में क्रमश: गोपालपुर व चांपा में भूमि को मिलने के साथ ही सीएसआईडीसी के द्वारा सड़क, बिजली, पानी व नाली सहित अन्य निर्माण कार्य शुरू हो गया है। अब विभाग को उद्यमियों के आवेदन का इंतजार हैं।


जल्द शुरू होगा गोपालपुर व चांपा फूड प्रोसेसिंग पार्क
जिले में शहरी क्षेत्र में अभी तक केवल एक ही इंडस्ट्रियल एरिया है। अब कटघोरा के गोपालपुर और करतला के चांपा में भी भूमि में सड़क, पानी, बाउड्रीवाल सहित अन्य मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की प्रक्रिया जारी है। जल्द ही सीएसआईडीसी द्वारा की जा रही तैयारी पूरी हो जाएगी। इसके साथ ही पार्क में प्रोसेसिंग यूनिट लगाने का काम शुरू हो जाएगा। अब उद्योग विभाग को उद्यमियों की जरूरत है।