scriptप्रभावित कई गांव से राय लेने के बाद लेमरू हाथी रिजर्व पर सरकार लगाएगी अंतिम मुहर | Government will impose the final seal on elephant reserve | Patrika News

प्रभावित कई गांव से राय लेने के बाद लेमरू हाथी रिजर्व पर सरकार लगाएगी अंतिम मुहर

locationकोरबाPublished: Jul 17, 2019 02:04:54 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

Elephant Reserve : 45 हजार 360 हेक्टेयर एरिया को मिलाकर बनाया जाएगा हाथी रिजर्व

Elephant Reserve : 45 हजार 360 हेक्टेयर एरिया को मिलाकर बनाया जाएगा हाथी रिजर्व

प्रभावित कई गांव से राय लेने के बाद लेमरू हाथी रिजर्व पर सरकार लगाएगी अंतिम मुहर

कोरबा. लेमरू हाथी रिजर्व (Elephant Reserve) के लिए प्रभावित गांव के लोगों की राय ली जाएगी। उसके बाद हाथी रिजर्व (Elephant Reserve) को लेकर अंतिम मुहर लगेगी। बताया जा रहा है कि इस महीने के अंतिम सप्ताह में रायपुर से टीम कोरबा आ सकती है। इसकी तैयारी चल रही है।
45 हजार 360 हेक्टेयर एरिया को मिलाकर लेमरू हाथी रिजर्व बनाया जाएगा। इसके लिए कई रेंज के क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा। इन क्षेत्रों के सबसे अधिक छह से 8 प्रभावित गांव के लोगों का विभाग पहले राय लेगा। उनकी सहमति ली जाएगी। दरअसल शासन द्वारा पहले इन क्षेत्रों मेें वन अधिकार पट्टे बांटे गए थे। उन क्षेत्रों में लोग रह रहे हैं। हालांकि परेशानी उन लोगों के लिए जो 5 से 6 परिवार जंगल के बीच घर बनाकर रह रहे हैं। उन्हीं क्षेत्रों में हाथियों से नुकसान होता है। वन विभाग द्वारा लेमरू हाथी रिजर्व के लिए रिपोर्ट शासन को भेजी गई है। अगले चरण में उन लोगों से भी राय लेने के बाद अंतिम मुहर लगेगी।

अमीरों से लिया जाएगा शुल्क, गरीबों को मिलेगी 100 फीसदी छूट पढ़िए पूरी खबर…

इन गांव से ली जाएगी राय
फुटकापहाड़, अरेतेरा, डोंगाआमा, बिजौरा, रपता, गोरनी, चिलमाडीह, केरला, रनईखेत।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो