scriptशहर में बूंदाबांदी, ग्रामीण क्षेत्रों में गिरे ओले, मौसम विभाग ने ये कहा | Hail fell in rural areas | Patrika News

शहर में बूंदाबांदी, ग्रामीण क्षेत्रों में गिरे ओले, मौसम विभाग ने ये कहा

locationकोरबाPublished: Apr 21, 2020 06:41:30 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

Weather News: बारिश के साथ ही ओलावृष्टि होने से बाड़ी को भी पहुंच रहा नुकसान, किसान परेशान

शहर में बूंदाबांदी, ग्रामीण क्षेत्रों में गिरे ओले, मौसम विभाग ने ये कहा

शहर में बूंदाबांदी, ग्रामीण क्षेत्रों में गिरे ओले, मौसम विभाग ने ये कहा

कोरबा. पिछले चार दिनों से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। दोपहर तक तेज धूप तो दोपहर बाद आसमान में बदली छाने लगती है, इसके बाद बूंदाबांदी शुरू हो जाती है। सोमवार की देर रात से लेकर मंगलवार की अल सुबह तक ग्रामीण क्षेत्रों में तेज गर्जना के साथ बारिश होती रही। इसके बाद सुबह से लेकर शाम 4 बजे तक मौसम सामान्य रहा। शाम में फिर से मौसम ने करवट ली और अचानक बादल फिर से घिर गए। ओलावृष्टि के साथ आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई।
शहर में बूंदाबांदी, ग्रामीण क्षेत्रों में गिरे ओले, मौसम विभाग ने ये कहा
शहर की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में इसका असर ज्यादा देखने को मिला। पोड़ी उपरोड़ा और पाली व कटघोरा क्षेत्र में सबसे अधिक ओलावृष्टि हुई। देर रात तक रुक रुक कर बूंदाबांदी होती रही। पिछले कुछ दिनों से मौसम में हो रही बदलाव की वजह से पारा बढ़ नहीं पा रहा है। तापमान 40 के नीचे ही बना हुआ है जबकि इससे पहले अप्रैल में ही तापमान 40 डिग्री पार कर जाता था। मौसम विभाग के अनुसार एक चक्रवात बने रहने के कारण मौसम में बदलाव हो रहा है आने वाले एक-दो दिन इसका असर बना रहेगा।

ग्रामीण इलाकों में ओलावृष्टि से बाड़ी को नुकसान
एक तरफ लॉक डाउन की वजह से सब्जियों की बिक्री बहुत कम हो गई है। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली सब्जियां शहर तक नहीं पहुंच पा रही हैं। दूसरी तरफ मार्च से लेकर अब तक दो बार ओलावृष्टि की वजह से बाड़ी को भी नुकसान पहुंच रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो