script

मौसम ने लिया यू-टर्न, तेज बारिश के साथ गिरे ओले, जानें मौसम विभाग ने क्या कहा

locationकोरबाPublished: Feb 23, 2020 10:28:47 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

Weather News: बारिश व ओले गिरने से तापमान में गिरावट, एक बार फिर से बढ़ी ठिठुरन

मौसम ने लिया यू-टर्न, तेज बारिश के साथ गिरे ओले, जानें मौसम विभाग ने क्या कहा

मौसम ने लिया यू-टर्न, तेज बारिश के साथ गिरे ओले, जानें मौसम विभाग ने क्या कहा

कोरबा. रविवार की शाम मौसम ने करवट ली। विकासखंड कटघोरा व पाली क्षेत्र में ओले बरसे। सड़क पर जो जहां था वहीं फंस गया। बारिश व ओला थमने के बाद जब लोग अपनी कार व घरों से निकले तो नजारा मनाली की तरह दिखाई दिया। सड़क पर दूर-दूर तक ओले की परत जमी हुई थी। इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ कटघोरा-अंबिकापुर एनएच पर देर रात तक लगी रही। ओले गिरने से एक बार फिर ठिठुरन बढ़ गई है।
रविवार की सुबह से देर रात तक मौसम कई बार बदलता रहा। सुबह जब लोग घरों से निकलें तो बादल छाए हुए थे। दोपहर में कुछ देर के लिए धूप निकली। फिर चार बजते ही मौसम ने करवट ली। कुछ देर के लिए अंधड़ चलने के बाद तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। एनएच पर पाली तानाखार सहित अन्य जगहों पर सड़क व खेतों में ओले की परत जम गई। देर रात तक रुक-रुककर बारिश होती रही।

मौसम ने लिया यू-टर्न, तेज बारिश के साथ गिरे ओले, जानें मौसम विभाग ने क्या कहा
पिछले दो दिनों से लगातार मौसम में बदलाव नजर आ रहा था। शनिवार को सुबह से ही बादल छाए हुए थे। रात नौ बजे के बाद कुछ देर के लिए बारिश भी हुई थी। पिछले एक सप्ताह से ठंड कम होने लगी थी। पारा चढऩे लगा था। कयास लगाए जा रहे थे कि फरवरी के आखिरी सप्ताह तक गर्मी अपना तेवर दिखाने लगेगी, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम ने फिर से करवट ली। रविवार की शाम मूसलाधार बारिश और ओले के गिरने से ठंड फिर से बढ़ गई है। अजगरबहार, ढेलवाडीह, कटघोरा, छुरी सहित शहर के कुछ हिस्से मेंं भी ओले गिरे। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिन २५ फरवरी तक मौसम का रुख कुछ इसी तरह बना रहेगा। ऐसे में फरवरी तक ठंड बनी रहेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो