scriptHired Bolero, killed the driver in the forest, four arrested | किराये पर लिया बोलेरो, जंगल में चालक की हत्या, चार गिरफ्तार | Patrika News

किराये पर लिया बोलेरो, जंगल में चालक की हत्या, चार गिरफ्तार

locationकोरबाPublished: Sep 26, 2022 05:35:05 pm

Submitted by:

CHOTELAL YADAV

कोरबा. उप्र से भाड़े पर बोलेरा लेकर मध्यप्रदेश के रास्ते छत्तीसगढ़ पहुंचने वाले चालक की गौरेला के जंगल में चार युवकों ने हत्या कर दी। बोलरो की चोरी कर बेचने के लिए पाली में कबाड़ी दुकान चलाने वाले अपने रिश्तेदार के पास पहुंचे। ग्राहक तलाश ही रहे थे कि पाली पुलिस को भनक लग गई। संदेह के आधार पुलिस जांच कर ही रही थी कि मामला चालक की हत्या और शव को गौरेला में फेंकने से जुड़ गया। इन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

किराये पर लिया बोलेरो, जंगल में चालक की हत्या, चार गिरफ्तार
किराये पर लिया बोलेरो, जंगल में चालक की हत्या, चार गिरफ्तार
ड्राइवर के हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में गौरेला पुलिस को पाली पुलिस से काफी मदद मिली है। बताया जाता है कि 22 सितंबर को पाली में एक बोलेरो की बिक्री के लिए कुछ युवक ग्राहक तलाश रहे थे। बोलेरो को कम दाम पर बेचने की कोशिश कर रहे थे। इस बीच पुलिस को सूचना मिली। पुलिस ने संदेह के आधार पर बोलेरो और इसके बेचने की कोशिश करने वाले युवकों को पकड़ लिया। पाली थाना में पूछताछ की गई। आरोपियों ने बोलेरो की चोरी करना स्वीकार किया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.