scriptपीएम आवास में कोरबा प्रदेश में 20वां तो ओडीएफ में 26वें स्थान पर | In PM housing scheme Korba 20th in the state, ranked 26th in the ODF | Patrika News

पीएम आवास में कोरबा प्रदेश में 20वां तो ओडीएफ में 26वें स्थान पर

locationकोरबाPublished: Jan 14, 2017 04:57:00 pm

कोरबा जिला लगभग हर बड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में पिछड़ा हुआ है। पीएम
आवास योजना में जहां कोरबा 20वें स्थान पर है तो ओडीएफ के काम में 26वें
स्थान पर है।

In PM housing scheme Korba 20th in the state, rank

In PM housing scheme Korba 20th in the state, ranked 26th in the ODF

कोरबा. कोरबा जिला लगभग हर बड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में पिछड़ा हुआ है। पीएम आवास योजना में जहां कोरबा 20वें स्थान पर है तो ओडीएफ के काम में 26वें स्थान पर है।

ऐसी लगभग आधा दर्जन योजना में कोरबा प्रदेश के अन्य जिलों से बेहद पीछे है। इसे लेकर शासन ने नाराजगी भी जारी की है।

एक सप्ताह पूर्व दिल्ली में सभी सीएम व सचिव स्तर के अधिकारियों की बैठक ली गई थी। चूंकि चुनावी वर्ष शुरू होने वाला है। कुछ प्रदेशों में चुनाव चल रहे हैं।

लिहाजा केन्द्र स्तर की योजनाओं की स्थिति जिलेवार की जानकारी लेने व काम तेजी से करने के निर्देश दिए गए थे। इसी के मदद्ेनजर सीएम द्वारा सभी जिले के कलेक्टरों की मीटिंग भी ली गई थी।

यहां कमजोर प्रदर्शन करने वाले जिलों के कलेक्टर को फटकार भी लगाई गई थी। बैठक के दो दिन बाद सीएम सचिवालय से सभी जिलों की रैंकिग जारी की गई है।

इसमें कोरबा जिला लगभग हर योजना में फिसडड्ी साबित हुआ। शहर व गंाव को ओडीएफ करने में कोरबा जिला 27 जिलों की

रैकिंग में 26 वें स्थान पर है तो वहीं पीएम आवास योजना में कोरबा 20वें स्थान पर है। हर योजना में कोरबा की स्थिति लगभग पिछड़ी हुई है।

आर्थिक रूप से सम्पन्न फिर माओवाद क्षेत्र से पिछड़े
आर्थिक रूप से सम्पन्न व अरबों रूपए के बजट के बाद स्वीकृत काम अब तक शुरू नहीं हो सके हैं। जबकि इससे अच्छी स्थिति कम बजट वाले व माओवाद से प्रभावित जिलों की है।

पीएम आवास योजना में कोरबा से अच्छी स्थिति दंतेवाड़ा व बस्तर की है। उज्ज्वला गैस वितरण में भी बस्तर कोरबा से 12 स्थान ऊपर है।

किस योजना में कोरबा की क्या स्थिति
01 प्रधानमंत्री आवास योजना- 20 वां स्थान
02 स्वच्छ भारत मिशन ओडीएफ- 26 वां स्थान
03 उज्जवला गैस वितरण- 16 वां स्थान
04 धान उठाव- 23वां स्थान
05 लोक सेवा केन्द्र- 11 वां स्थान
06 स्किल डेवलपमेंट- 07 वां स्थान

-इतने सुस्त काम इसलिए पिछड़े
योजना स्वीकृ़त काम पूरा हुआ
प्रधानमंत्री आवास योजना 8588 मकान 2493
स्वच्छ भारत मिशन(ओडीएफ) 712 गांव 178 गांव
उज्जवला योजना 29400 कनेक्शन 7099
लोक सेवा केन्द्र 37050 मांग 29845

विभागिय अधिकारी उदासीन, नहीं हो रहा तेजी से काम

अलग-अलग योजना में कोरबा के पिछडऩे के पीछे विभागिय अधिकारियों की उदासीनता को मानी जा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना का काम तेजी से नहीं हो पा रहा है।

स्वीकृत कार्य सिर्फ फाइलों में है। इसी तरह गांवों को ओडीएफ बनाने में कोरबा 26वां स्थान पर है। कोरबा से पीछे महज एक ही जिला है। सबसे बेकार स्थिति इसी योजना में है।

दरअसल ढाई साल बाद भी अब तक कोरबा के एक ही ब्लॉक ओडीएफ ब्लॉक घोषित हो सका है। बाकि में काम मंद गति से चल रही है।

लोक सेवा केन्द्र तो एक दर्जन बना दिए गए हैं। पर यहां पर कर्मचारियों की कमी के कारण लोगों के जरूरी काम नहीं हो पा रहे हैं।

बेहतर ढंग से करने के निर्देश मिले

रैंकिग के संदर्भ में मुझे कोई जानकारी नहीं है। बैठक में सभी योजना को और भी बेहतर ढंग से करने के निर्देश मिले है। इसके तहत काम किया जाएगा। पहले से सभी काम अच्छे से चल रहे हैं इनमें और भी गति लायी जाएगी।
-पी दयानंद, कलेक्टर कोरबा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो