रुक-रुककर हुई रिमझिम बारिश, किसानों की बढ़ी चिंता, बिजली व्यवस्था चरमराई
कोरबाPublished: Mar 19, 2023 04:37:21 pm
कोरबा. एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। दिन भर हल्की हवाओं के साथ रूक-रूककर रिमझिम बारिश होती रही। बिजली व्यवस्था चरमरा गई। इससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। लोग परेशान हुए। मौसम का विपरित प्रभाव गेहूं, चना सहित आम और सब्जी के फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका बनी हुई है। इसे लेकर किसान चिंतित हैं।


रुक-रुककर हुई रिमझिम बारिश, किसानों की बढ़ी चिंता, बिजली व्यवस्था चरमराई
जिले में शुक्रवार व शनिवार की मध्य रात्रि से रूक-रूककर बारिश शुरू हुई। यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा। लोग बारिश से बचने के लिए घर पर ही दुबके रहे। बिजली आपूर्ति ठप हो गई। विद्युत विभाग के तुलसी नगर, पाड़ीमार और दर्री जोन कार्यालय क्षेत्र अंतर्गत छह से सात घंटे तक बिजली बंद रही। इस वजह से लोग रातभर काफी परेशान हुए।