scriptबंदी को वीआईपी सुविधा देने के लिए जेल का सिपाही 10 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ाया | Jail soldier caught taking bribe of 10 thousand rupees | Patrika News

बंदी को वीआईपी सुविधा देने के लिए जेल का सिपाही 10 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ाया

locationकोरबाPublished: Dec 11, 2019 05:41:08 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

Bribe case: एसीबी ने की कार्रवाई, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

बंदी को वीआईपी सुविधा देने के लिए जेल का सिपाही 10 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ाया

बंदी को वीआईपी सुविधा देने के लिए जेल का सिपाही 10 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ाया

कोरबा. उपजेल कटघोरा में बंद ठगी के एक आरोपी को वीआईपी सुविधा देने के एवज में रिश्वत की मांग करने वाले सिपाही को एंटीक्रप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है। जेल के सिपाही पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत केस दर्ज किया गया है।
कटघोरा उपजेल में ठगी के आरोप में शंकरलाल रजक बंद है। शंकरलाल को जेल में वीआईपी सुविधा देने के बदले जेल के प्रहरी डीएस परिहार रिश्वत की मांग कर रहा था। इसकी शिकायत शंकरलाल रजक की पत्नी रोहिणी रजक ने एंटीक्रप्शन ब्यूरो में की थी। इस पर कार्रवाई करने बुधवार को एसीबी की टीम कटघोरा पहुंची।
टीम ने रोहिणी रजक को भी बुलाया। स्टेट बैंक कटघोरा के पास से रोहिणी रजक ने उपजेल कटघोरा के प्रहरी डीएस परिहार को रिश्वत की राशि लेने के लिए बुलाया। परिहार बाइक से स्टेट बैंक के पास पहुंचा। रोहिणी रजक ने 10 हजार रुपए परिहार के हाथों में थमाया। सिपाही परिहार ने जैसे ही रुपए को हाथ में लिया, एसीबी की टीम ने परिहार को रंगे हाथ पकड़ लिया।

बंदी को वीआईपी सुविधा देने के लिए जेल का सिपाही 10 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ाया
मौके पर ही परिहार के हाथों की केमिकल से सफाई कराई गई। केमिकल को एसीबी की टीम ने बतौर सबूत जब्त कर लिया। परिहार को पकड़कर एसीबी की टीम अपने साथ ले गई। कटघोरा के एक रेस्ट हाउस में परिहार से पूछताछ की गई। उसके खिलाफ टीम ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
परिहार के पकड़े जाने की पुष्टि एसीबी के डीएसपी ने की है। डीएसपी ने बताया कि रोहिणी रजक से दो लाख रुपए की मांग परिहार द्वारा की जा रही थी। जेल में बंद शंकरलाल रजक को वीआईपी सुविधा देने के बदले परिहार 50 हजार रुपए पर राजी हुआ था। इसकी पहली किश्त लेने के लिए बुधवार को स्टेट बैंक कटघोरा के पास पहुंचा था। रोहिणी रजक जिला पंचायत के सदस्य हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो