scriptसीएम के प्रवास से पहले अवैध पार्किंग पर शुरू हुई कार्रवाई…अमला हुआ सक्रिय | Korba: Before CM's visit traffic police becomes active | Patrika News

सीएम के प्रवास से पहले अवैध पार्किंग पर शुरू हुई कार्रवाई…अमला हुआ सक्रिय

locationकोरबाPublished: Jul 15, 2017 06:49:00 pm

मुख्यमंत्री के कोरबा प्रवास का पर आने में भले सात दिन का समय हो, लेकिन प्रशासनिक अमला अभी से सक्रिए हो गया है।

Before CM's visit traffic police becomes active

Before CM’s visit traffic police becomes active

कोरबा. मुख्यमंत्री के कोरबा प्रवास का पर आने में भले सात दिन का समय हो, लेकिन प्रशासनिक अमला अभी से सक्रिए हो गया है।

पॉवर हाउस रोड पर अमले ने सक्रियता बढ़ा दी है। सड़क किनारे खड़ी गाडिय़ों को हटाने निगम ने 24 घंटे का वक्त दिया है।

शनिवार को नगर निगम और पुलिस के अधिकारी सड़क पर उतरे। पॉवर हाउस रोड पर सड़क तक फैलाए गए दुकानों को हटा दिया।

देखें वीडियो :


सड़क किनारे खड़ी खराब गाडिय़ों को हटाने के लिए वाहन मालिकों को 24 घंटे का वक्त दिया है। इसके बाद निगम गाडिय़ों को हटाने की कार्रवाई खुद करेगा। शनिवार को पुलिस ने आधा दर्जन व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की।

सामान को हटा दिया। इसे लेकर कुछ व्यापारियों ने विरोध किया। लेकिन अमले ने कार्रवाई नहीं रोकी। सीतामणी क्षेत्र में दुकान के उपर सड़क तक लगाई गई होर्डिंग और पोस्ट को खोल दिया। शाम को ट्रांसपोर्टनगर चौक से इंदिरा स्टेडियम तक कार्रवाई की।

22 और 23 जुलाई को मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के कोरबा प्रवास पर आने की संभावना है। इसके लिए प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गई है। सीएम भाजपा के प्रदेश कार्य समिति की बैठक में शामिल होंगे। उनके कैबिनेट के कई मंत्री और भापजा नेता भी आएंगे। इसके लिए अभी से तैयारी शुरू हो गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो