scriptअज्ञात वाहन की ठोकर से चीतल की मौत | Korba News : Chital death due to vehicle stumbling | Patrika News

अज्ञात वाहन की ठोकर से चीतल की मौत

locationकोरबाPublished: Jul 23, 2017 07:58:00 pm

पाली वन परिक्षेत्र के अंतर्गत पाली से कुछ ही दूरी पर चेपा के पास अज्ञात गाड़ी की ठोकर से एक चीतल की मौत हो गई।

Chital death due to vehicle stumbling

Chital death due to vehicle stumbling

पाली. पाली वन परिक्षेत्र के अंतर्गत पाली से कुछ ही दूरी पर चेपा के पास अज्ञात गाड़ी की ठोकर से एक चीतल की मौत हो गई। ठोकर लगने से चीतल घायल हो गया था, जिसे कुत्तों द्वारा नोंचा जा रहा था। इसकी सूचना वन विभाग को ग्रामीणों द्वारा दी गई।

सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं पशु चिकित्सक यूके कंवर वहां पहुंचे। इनके पहुंचने से पूर्व चीतल ने दम तोड़ दिया था। उसका पोस्टमार्टम करने उपरांत चीतल का अंतिम संस्कार किया गया।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी क्षेत्र में चीतल के मारे जाने की घटना घटित हो चुकी है। चैतमा से चेपा तक वन्य प्राणी अधिकतर विचरण करते देखे जाते हैं। चीतल व अन्य वन्य प्राणी सड़क पार करने के दौरान वाहन की चपेट में आ जाते हैं। कई बार बस्ती के पास पहुंचने से आवारा कुत्तों उन पर हमला कर देते हैं। वन विभाग द्वारा लगाए गए गति सीमा सूचना बोर्ड का वाहन चालकों द्वारा नजरअंदाज किया जाता है, जिससे ऐसी दुर्घटनाएं घटित होती हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो