scriptLand oustees lock Kusmunda GM and project gate, protest | कुसमुंडा जीएम और प्रोजेक्ट गेट पर भू- विस्थापितों ने जड़ा ताला, किया प्रदर्शन | Patrika News

कुसमुंडा जीएम और प्रोजेक्ट गेट पर भू- विस्थापितों ने जड़ा ताला, किया प्रदर्शन

locationकोरबाPublished: Jul 26, 2023 03:45:00 pm

Submitted by:

CHOTELAL YADAV

कोरबा. एसईसीएल की कोयला खदानों में नौकरी और पुनर्वास को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को भू- विस्थापितों ने कुसमुंडा महाप्रबंधक और कुसमुंडा प्रोजेक्ट की गेट पर ताला जड़ दिया। नौकरी और पुनर्वास की मांग को लेकर सुबह से शाम सात बजे से धरना प्रदर्शन किया। प्रबंधन की ओर से 29 जुलाई को होने वाली बैठक में सभी मांगों पर चर्चा का आश्वासन दिया गया। इसके बाद मामला शांत हुआ।

कुसमुंडा जीएम और प्रोजेक्ट गेट पर भू- विस्थापितों ने जड़ा ताला, किया प्रदर्शन
कुसमुंडा जीएम और प्रोजेक्ट गेट पर भू- विस्थापितों ने जड़ा ताला, किया प्रदर्शन
कोल इंडिया की सहयोगी कंपनी एसईसीएल ने कुसमुंडा खदान विस्तार के लिए एक दर्जन से अधिक गांव की जमीन का अधिग्रहण किया है। नौकरी और पुनर्वास की मांग को लेकर कई गांव में पेंच फंसा हुआ है। इससे लोग नाराज हैं। प्रभावित गांव के लोगों ने मंगलवार को भू- विस्थापित रोजगार एकता संघ और किसान सभा के बैनर तले कुसमुंडा महाप्रबंधक कार्यालय और प्रोजेक्ट की गेट पर धरना प्रदशर्न किया। सुबह लगभग साढ़े आठ बजे खदान से प्रभावित कुसमुंडा महाप्रबंधक कार्यालय की गेट पर पहुंचे। लोगों ने महाप्रबंधक और प्रोजेक्ट की गेट पर ताला लगा दिया। मांगाें के समर्थन में गेट के सामने जमीन पर बैठ गए। ग्रामीणों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी किया। भू- विस्थापितों के साथ बातचीत के लिए प्रबंधन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रारंभ में दो दौर की बातचीत असफल रही। शाम को दोनों पक्ष के प्रतिनिधि फिर आपस में बैठे। इसमें प्रबंधन ने भू- विस्थापितों की नौ मांगों पर चर्चा की। प्रबंधन की ओर से आश्वासन दिया गया कि 29 जुलाई को गेवरा प्रोजेक्ट में खदान से प्रभावित लोगों की समस्या पर चर्चा के लिए एक बैठक बुलाई गई है। इसमें एसईसीएल बिलासपुर मुख्यालय से भूमि अधिग्रहण, मुआवाजा वितरण सहित अन्य शाखा के अफसर शामिल होंगे। कुसमुंडा, गेवरा, दीपका और कोरबा एरिया में महाप्रबंधकों को बैठक में बुलाया गया है। बैठक में भू- विस्थापित संघ के प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारी भी शामिल होंगे। इस उच्च स्तरीय बैठक में खदान से प्रभावित लोगों की मांग पर चर्चा की जाएगी। मंगलवार को आयोजित धरना प्रदर्शन में माकपा जिला सचिव प्रशांत झा, किसान सभा के जवाहर सिंह कंवर, दीपक साहू, जय कौशिक, भू विस्थापित रोजगार एकता संघ के दामोदर श्याम, रेशम, रघु यादव, सुमेन्द्र सिंह ठकराल, दीना सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.