script10 पॉइंट्स में जानिए कोरबा लोकसभा सीट पर अब तक कैसा रहा मतदान का हाल | Lok Sabha CG 2019: 10 Points news of Korba seat election | Patrika News

10 पॉइंट्स में जानिए कोरबा लोकसभा सीट पर अब तक कैसा रहा मतदान का हाल

locationकोरबाPublished: Apr 23, 2019 12:49:07 pm

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

कुछ मतदान केंद्रों में ईवीएम मशीन में खराबी आने मतदाताओं को परेशानी हुई। आए जानते है कोरबा लोकसभा सीट पर हुए मतदान का हाल:

lok sabha election 2019

10 पॉइंट्स में जानिए कोरबा लोकसभा सीट पर अब तक कैसा रहा मतदान का हाल

कोरबा. छत्तीसगढ़ में बड़े उत्साह के साथ लोग मतदान करने पहुंच रहे है। लेकिन कुछ मतदान केंद्रों में ईवीएम मशीन में खराबी आने मतदाताओं को परेशानी हुई। आए जानते है कोरबा लोकसभा सीट पर हुए मतदान का हाल:

1. कोरबा लोकसभा के मरवाही विधानसभा में दो बूथ में डेढ़ घंटे देरी से मतदान शुरू हुआ। मरवाही के बूथ क्रमांक 73 व 68 में पौने नौ बजे तक वोटिंग शुरू नहीं हो सकी थी। बताया जा रहा है ईवीएम मशीनों में तकनीकी खराबी की वजह से मतदान शुरू नही हो सका।

2. भाजपा प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे ने अपने परिवार सहित वोटिंग लाइन में खड़े होकर अपने बारी का इंतजार करते हुए वोट दिया।

3. कोरबा लोकसभा सीट रामपुर के बूथ क्रमांक 20 में वोटिंग लाइन में खड़े होकर 95 साल की बुजुर्ग महिला देवमती ने पहला वोट डाला है।

4. कोरबा के रामपुर विधानसभा में कई मतदान केन्द्र ऐसे हैं, जहां हाथियों की मूवमेंट रहती है। ऐसे मतदान केन्द्रों में वन विभाग द्वारा हाथियों के लोकेशन की पल-पल की जानकारी एकत्र की जा रही है।

5. कोरबा लोकसभा सीट पर 11 बजे तक 23.25 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है।

6. कोरबा में 25.75 , रामपुर में 25.45 और कटघोरा क्षेत्र के 20.69 फीसदी मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किए है ।

7. वहीं मारवाही में 28, मनेन्द्रगढ़ में 25, बैकुंठपुर में 23 और भरतपुर सोनहत में सबसे कम 17 फीसदी वोट डाले गए है।

8. कोरबा जिले की कुछ पोलिंग बूथ पर 40 फीसदी से भी अधिक वोटिंग की खबरें हैं।

9. फिलहाल अभी मतदान जारी है सुबह 11 बजे तक के मतदान प्रतिशत से आयोग उत्साहित है।

10. आपको बता दें छत्तीसगढ़ के अंतिम चरण में सात सीटों पर चुनाव हो रहे है जिसमे रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, सरगुजा, रायगढ़ और जांजगीर -चांपा शामिल है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो