script

थोक में निकले पाली के मतदाता, 11 बजे तक 21 फीसदी मतदान

locationकोरबाPublished: Apr 23, 2019 12:00:16 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

– सुबह ११ बजे तक लोकसभा की कोरबा सीट पर २३.२५ फीसदी मतदान हुए थे

थोक में निकले पाली के मतदाता, 11 बजे तक 21 फीसदी मतदान

थोक में निकले पाली के मतदाता, 11 बजे तक 21 फीसदी मतदान

कोरबा. शुरूवाती दो घंटे धीमी रहने के बाद पाली क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया ने जोर पकड़ ली है। सुबह ११ बजे तक पाली क्षेत्र में २१. २७ फीसदी मत डाले गए थे। जबकि इस क्षेत्र में सुबह नौ बजे तक मात्र ३.२२ फीसदी वोट पड़े थे।
सुबह ११ बजे तक लोकसभा की कोरबा सीट पर २३.२५ फीसदी मतदान हुए थे। कोरबा में २५.७५, रामपुर में २५.४५ और कटघोरा क्षेत्र के २०.६९ फीसदी मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किए थे। मरवाही में २८, मनेन्द्रगढ़ में २५, बैकुंठपुर में २३ और भरतपुर सोनहत में सबसे कम १७ फीसदी वोट डाले गए थे। मतदाताओं का घरों से निकलना जारी है। कोरबा जिले की कुछ पोलिंग बूथ पर 40 फीसदी से भी अधिक वोटिंग की खबरें हैं। सुबह ११ बजे तक के मतदान प्रतिशत से आयोग उत्साहित है। मतदान प्रतिशत को संतोषजनक मान रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो