scriptशाम पांच बजे तक कोरबा लोकसभा में 68.14 फीसदी रहा मतदान | Lok Sabha CG 2019 | Patrika News

शाम पांच बजे तक कोरबा लोकसभा में 68.14 फीसदी रहा मतदान

locationकोरबाPublished: Apr 23, 2019 05:45:32 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

लोगों में वोट डालने दिखा उत्साह

शाम पांच बजे तक कोरबा लोकसभा में 68.14 फीसदी रहा मतदान

शाम पांच बजे तक कोरबा लोकसभा में 68.14 फीसदी रहा मतदान

कोरबा. लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। लोग सुबह से ही मतदान करने मतदान केंद्रों तक पहुंचने लगे थे। शाम पांच बजे तक कोरबा लोकसभा से औसत 68.14 फीसदी मतदान रहा। कोरबा जिले में शाम पांच बजे तक वोटिंग प्रतिशत रामपुर से 73.५९ फीसदी, कोरबा ६२.८३ प्रतिशत, कटघोरा ७०.२५ प्रतिशत, पाली तानाखार 68 प्रतिशत वहीं, मरवाही ६६ प्रतिशत, भरतपुर सोनहत ६६.३४, मनेंद्रगढ़ 68.9, बैकुंठपुर ६९.२७ फीसदी रहा।
लोकसभा की कोरबा सीट दोपहर एक बजे तक ३९.१७ फीसदी मत डाले गए थे। रामपुर में 44.73, कोरबा में 40.05, कटघोरा में 46.67 और पाली तानाखार 34.49 फीसदी मतदान हुए थे। कोरबा जिले की चारों विधानसभा सीटों पर औसत ४१.४८ फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। वहीं बिलासपुर जिले की मरवाही सीट पर 33.46, कोरिया जिले की भरतपुर सोनहत पर 33, मनेंद्रगढ़ पर 41 और बैकुंठपुर सीट पर 40 फीसदी मत डाले गए थे। कोरबा लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा की आठ सीटें शामिल हैं। सोमवार को सभी सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।
सुबह ११ बजे तक लोकसभा की कोरबा सीट पर २३.२५ फीसदी मतदान हुए थे। कोरबा में २५.७५, रामपुर में २५.४५ और कटघोरा क्षेत्र के २०.६९ फीसदी मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किए थे। मरवाही में २८, मनेन्द्रगढ़ में २५, बैकुंठपुर में २३ और भरतपुर सोनहत में सबसे कम १७ फीसदी वोट डाले गए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो