scriptभाजपा उम्मीदवार ने किया मतदान, 10 प्वॉइंट्स में जानें कोरबा सीट के बारे में | Lok Sabha CG 2019: BJP Candidate cast vote 10 points news Korba seat | Patrika News

भाजपा उम्मीदवार ने किया मतदान, 10 प्वॉइंट्स में जानें कोरबा सीट के बारे में

locationकोरबाPublished: Apr 23, 2019 11:07:19 am

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

भाजपा प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे ने पोलिंग बूथ क्रमांक 115 में परिवार सहित अपनी बारी का इंतजार कर मतदान किया। आइये जानते है कोरबा सीट से जुडी 10 बातें :

lok sabha election 2019

भाजपा उम्मीदवार ने किया मतदान, 10 प्वॉइंट्स में जानें कोरबा सीट के बारे में

कोरबा. छत्तीसगढ़ में अंतिम चरण का चुनाव जारी है। कोरबा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला दीपका की पोलिंग बूथ क्रमांक 115 में परिवार सहित अपनी बारी का इंतजार कर मतदान किया। आइये जानते है कोरबा सीट से जुडी 10 बातें :

lok sabha election 2019

1. ज्योतिनंद दुबे रमन सरकार में खाद्य आयोग के अध्यक्ष पद पर रहे।

2. 2008 के विधानसभा चुनाव में ज्योतिनंद दुबे को बोधराम कंवर ने कटघोरा से लगभग साढ़े 6 हजार वोटों से हराया था।

3. ज्योतिनंद दुबे के भाई दीपका नगर पालिका परिषद् के वर्तमान अध्यक्ष हैं।

4. पिछले दो विधानसभा चुनाव 2013 और 2018 में ज्योतिनंद दुबे ने कटघोरा से टिकट मांगा था। लेकिन पार्टी ने लखन देवांगन पर भरोसा जताया था।

5. ज्योतिनंद दुबे प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य हैं।

6. कोरबा जिले के कोयलांचल दीपका में ज्योतिनंद दुबे का निवास है।

7. भाजपा ने पिछले के दो चुनाव में सामान्य और फिर पिछड़ा वर्ग के प्रत्याशी मैदान मेें उतारा था।

8. इस बार फिर सामान्य वर्ग से प्रत्याशी मैदान में उतारा गया है। 50 वर्षीय ज्योतिनंद दुबे प्रमुख रूप से व्यवसायी हैं।

9 . कोरबा और कोरिया जिले में सक्रियता का लाभ दुबे को मिला।

10. भूविस्थापितों के साथ ग्रामीण बेल्ट में भी ज्योतिनंद दुबे की छवि साफ-सुथरी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो