कोरबा

भाजपा के ज्योतिनंद और कांग्रेस की ज्योत्सना के बीच सीधी टक्कर, लेकिन प्रतिष्ठा इनकी दांव पर

कोरबा सीट पर विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व गृह मंत्री की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है

कोरबाApr 22, 2019 / 04:50 pm

Bhawna Chaudhary

भाजपा के ज्योतिनंद और कांग्रेस की ज्योत्सना के बीच सीधी टक्कर, लेकिन प्रतिष्ठा इनकी दांव पर

कोरबा. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल को होना है। छत्तीसगढ़ के अंतिम चरण में 7 सीटों पर चुनाव होने है जिसमे रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा और सरगुजा शामिल है। अगर हम बात करें कोरबा सीट की तो यह सीट तीन जिलों में फैली हुई है। इस सीट पर कोरबा, कटघोरा, रामपुर, पाली-तानाखार, मनेन्द्रगढ़, भरतपुर-सोनहत, बैकुंठपुर और मरवाही विधानसभा सीट आती है। इस सीट पर फिलहाल भाजपा के बंसीलाल महतो सांसद है। इस सीट पर विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व गृह मंत्री की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।

 

Home / Korba / भाजपा के ज्योतिनंद और कांग्रेस की ज्योत्सना के बीच सीधी टक्कर, लेकिन प्रतिष्ठा इनकी दांव पर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.