scriptमजदूर यूनियन के नेता ज्योतिनंद कोरबा से भाजपा प्रत्याशी, जानिए इनकी खास बातें | Lok Sabha CG 2019: Know more about jyotinand in 10 points | Patrika News

मजदूर यूनियन के नेता ज्योतिनंद कोरबा से भाजपा प्रत्याशी, जानिए इनकी खास बातें

locationकोरबाPublished: Apr 05, 2019 02:53:20 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

ज्योतिनंद दुबे की पत्नी के पास 33 लाख 13 हजार से ज्यादा की संपत्ति है। लोकसभा चुनाव के लिए दाखिल किए गए नामांकन में ज्योति नंद ने जो विवरण प्रस्तुत किया है।

jyotinand dubey

मजदूर यूनियन के नेता ज्योतिनंद कोरबा से भाजपा प्रत्याशी, जानिए इनकी खास बातें

रायपुर। कोरबा से बीजेपी ने ब्राह्मण प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे को टिकेट दिया है. कोरबा लोकसभा से कल 1 अप्रैल को ज्योति नंद दुबे द्वारा नामांकन दाखिल किया गया। बीजेपी ने इस बार मजदूर यूनियन के नेता और पूर्व संसद को मौका दिया है. वही कांग्रेस की ओर से चरणदास महंत की पत्नी ज्योत्स्ना महंत इस साल मौका दिया गया है. ज्योत्स्ना का नाम पहले से ही तय माना जा रहा था. 

ज्योतिनंद दुबे 71 लाख 72 हजार रूपए की चल-अचल संपत्ति के मालिक
बीजेपी प्रत्याशी ज्योति नंद दुबे 71 लाख 72 हजार रूपए की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं। जबकि ज्योतिनंद दुबे की पत्नी के पास 33 लाख 13 हजार से ज्यादा की संपत्ति है। लोकसभा चुनाव के लिए दाखिल किए गए नामांकन में ज्योति नंद ने जो विवरण प्रस्तुत किया है। उनके पास नकद एक लाख 25 हजार रुपये हाथ में है। भाजपा ने पचास लाख रुपये चुनाव लड़ने के लिए दिए हैं।

जानिए ज्योतिनंद की 10 खास बातें
– ज्योतिनंद दुबे ने 11वी तक की शिक्षा ग्रहण की हैं।
– ग्रामीण बेल्ट में ज्योतिनंद की छवि साफ़-सुथरी रही है।
– 50 वर्षीय ज्योति प्रमुख रूप से व्यवसाई हैं।
– ज्योतिनंद प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रहे हैं।
– कोरबा और कोरिया जिले में सक्रियता का लाभ दुबे को मिला।
– ज्योतिनंद दुबे रमन सरकार में खाद्य आयोग के अध्यक्ष पद पर रहे।
– कोरबा जिले के कोयलांचल दीपका में ज्योतिनंद दुबे का निवास है।
– भाजपा ने पिछले के दो चुनाव में सामान्य और फिर पिछड़ा वर्ग के प्रत्याशी मैदान में उतारा था। इस बार फिर सामान्य वर्ग से प्रत्याशी मैदान में उतारा गया है।
– पिछले दो विधानसभा चुनाव 2013 और 2018 मेंं ज्योतिनंद दुबे ने कटघोरा से टिकट मांगा था। लेकिन पार्टी ने लखन देवांगन पर भरोसा जताया था।
– 2008 के विधानसभा चुनाव में ज्योतिनंद दुबे को बोधराम कंवर ने कटघोरा से लगभग साढ़े ६ हजार वोटों से हराया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो