scriptएक बार बटन दाबाने पर ईवीएम से तीन बार आ रही थी वीप की आवाज, बदली गई मशीन | Lok Sabha CG 2019 - Machine replaced | Patrika News

एक बार बटन दाबाने पर ईवीएम से तीन बार आ रही थी वीप की आवाज, बदली गई मशीन

locationकोरबाPublished: Apr 23, 2019 12:55:10 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

ईवीएम बदलकर वोटिंग की प्रक्रिया चालू की गई।

Lok Sabha CG 2019

एक बार बटन दाबाने पर ईवीएम से तीन बार आ रही थी वीप की आवाज, बदली गई मशीन

कोरबा. विकासखंड पाली के ग्राम करतली बूथ पर ईवीएम की गड़बड़ी से मतदान देर से चालू हुआ । ग्रामीणों ने पीठासीन अधिकारी को बताया कि वोट दबाने पर ईवीएम मशीन से तीन बार वीप की आवाज सुनाई दे रही है। पीठासीन अधिकारी ने आयोग को अवगत कराया।
ईवीएम की गड़बड़ी को दूर करने की कोशिश की गई, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। बाद में आयोग को करतली पोलिंग बूथ का ईवीएम बदलना पड़ा। इसके केन्द्र पर गरीब डेढ़ घंटे की देरी से मतदान चालू हुआ। तक तक मतदाता केन्द्र बाहर बैठक मशीन के ठीक होने का इंतजार कर रहे थे। ईवीएम बदलकर वोटिंग की प्रक्रिया चालू की गई। बता दें कि सुबह ११ बजे तक पाली में २१.२७ फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। जबकि सुबह नौ तक मदान प्रतिशत मात्र तीन फीसदी थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो