script

कांग्रेसियों के चेहरों पर लौटी रौनक, ज्योत्सना महंत ने ज्योतिनंद को पछाड़ा, 13 हजार से अधिक मतों से निकलीं आगे

locationकोरबाPublished: May 23, 2019 05:13:20 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

– 15वें राउंड के बाद अब आठ राउंड की गणना शेष है, जिसके बाद ही जीत-हार के अंतिम आंकड़े सामने आएंगे

कांग्रेसियों के चेहरों पर लौटी रौनक, ज्योत्सना महंत ने ज्योतिनंद को पछाड़ा, 13 हजार से अधिक मतों से निकलीं आगे

कांग्रेसियों के चेहरों पर लौटी रौनक, ज्योत्सना महंत ने ज्योतिनंद को पछाड़ा, 13 हजार से अधिक मतों से निकलीं आगे

कोरबा. कोरबा लोकसभा सीट में कांटे की टक्कर का दौर जारी है। शुरू के कई राउंड में आगे रहने के बाद अब भाजपा के ज्योतिनंद दुबे पिछड़ते नजर आ रहे हैं। १५वें राउंड के बाद कांग्रेस की ज्योत्सना महंत १३ हजार से अधिक मतों से आगे निकल गई हैं। 15वें राउंड के बाद कोरबा संससदीय सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार ज्योत्सना महंत 13,332 मतों से आगे चल रही हैं। कांग्रेस उम्मीदवार ज्योत्सना महंत को 414096 तो भाजपा उम्मीदवार ज्योतिनंद दुबे को 400764 वोट मिले हैं। १५वें राउंड के बाद अब आठ राउंड की गणना शेष है। जिसके बाद ही जीत-हार के अंतिम आंकड़े सामने आएंगे।

कोरबा विधानसभा में कांग्रेस को 34 हजार वोट का नुकसान
कांटे की टक्कर के बीच एक बड़ी खबर यह आ रही है कि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की विधायकी वाली कोरबा विधानसभा सीट से कंग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत को 34 हजार 69 मतों का नुकसान हुआ है, लेकिन पूरे संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी 1४ राउंड के बाद आगे चल रही हैं।

लखनलाल देवांगन को मिले 11 हजार से ज्यादा वोट
कटघोरा विधानसभा के पूर्व विधायक और छत्तीसगढ़ शासन में संसदीय सचिव लखनलाल देवांगन के हमनाम वाला इस चुनाव में काम करता दिखा रहा है। निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पूर्व संसदीय सचिव के हमनाम लखनलाल देवांगन को अब तक कुल ११ हजार ३१४ वोट मिल चुके हैं। इन वोटों का भाजपा को कितना नुकसान होता है, यह देखना भी दिलचस्प होगा।

नोटा को 16 हजार तो तुलेश्वर को 30 हजार से ज्यादा वोट
११ लाख में अब तक ९ लाख ४० हजार वोट की गणना पूरी हो चुकी है। जिसमें तीसरे नंबर पर गोंगपा के तुलेश्वर मरकाम हैं। जिन्हें ३१ हजार ८४० वोट मिले हैं। जबकि नोटा को १६ हजार वोट मिले हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो