script

17वें राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना को मिले इतने वोट, राजस्व मंत्री पहुंचे मतगणना स्थल

locationकोरबाPublished: May 23, 2019 07:13:26 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

चौथे राउंड से कांग्रेस ने बढ़त बनानी शुरू की थी। कांगे्रस का गढ़ माने जाने वाले पाली-तानाखार में कांगे्रस जबरदस्त लीड मिली।

17वें राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना को मिले इतने वोट, राजस्व मंत्री पहुंचे मतगणना स्थल

17वें राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना को मिले इतने वोट, राजस्व मंत्री पहुंचे मतगणना स्थल

कोरबा. लोकसभा की कोरबा सीट पर 17वें राउंड की गणना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत 16,685 मतों से आगे चल रही है। कांग्रेस की ज्योत्सना महंत को 459196 मत प्राप्त हुए हैं। भाजपा के ज्योतिनंद दुबे को 442491 मत मिले हैं। १७वें राउंड के बाद अब छह राउंड की गणना शेष है। जिसके बाद ही जीत-हार के अंतिम आंकड़े सामने आएंगे। चौथे राउंड से कांग्रेस ने बढ़त बनानी शुरू की थी। कांगे्रस का गढ़ माने जाने वाले पाली-तानाखार में कांगे्रस जबरदस्त लीड मिली। इस लीड ने भाजपा की बढ़त को एक बार में ही बराबर में ले आया। बढ़त मिलने के साथ ही मतगणना स्थल पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के साथ ही अन्य कांग्रेसी नेता पहुंच गए। जीत को लेकर खुशी जाहिर की। फाइनल आंकड़ा आने में अभी कुछ समय और है। वोटों की गिनती लगातार जारी है।

ट्रेंडिंग वीडियो