पुलिस ने लुटेरों को पकडऩे तेज की जांच, एसपी ने पांच टीम का किया गठन, सीसीटीवी फुटेज खंगाला
Loot Case: मुड़ापार के मछली व्यापारी से हुई साढ़े सात लाख रुपए की लूट मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पुलिस ने आरोपियों को पकडऩे के लिए मुड़ापार क्षेत्र के कुछ सीसीटीवी से फुटेज निकाला है। पांच टीम में 25 पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया है। लुटेरों की तलाश जारी है।

कोरबा. शनिवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे बाइक सवार लुटेरों ने मछली व्यापारी से करीब साढ़े सात लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों को पकडऩे के लिए व्यापारी ने कुछ दूर तक पीछा भी किया, लेकिन बे्रकर पर बाइक का संतुलन बिगड़ गया। व्यापारी सड़क पर गिरकर घायल हो गया। पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है।
Read More: मुड़ापार बाजार के करीब मछली के थोक कारोबारी से साढ़े सात लाख की लूट, मचा हड़कंप
प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि मछली कारोबारी रामरतन साह का भतीजा पिंटू साह शनिवार की रात मुड़ापार बाजार से दुकान बंद कर घर लौट रहा था। मुड़ापार क्षेत्र में मस्जिद के पास बाइक सवार दो लुटेरों ने पिंटू से रुपए से भरा बैग लूट लिया। आरोपी बाइक पर सवार थे। चेहरा भी नहीं ढंका था।
सूचना पर पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। कुछ स्थानों से सीसीटीवी फुटेज को लिया है। एक स्थान पर लुटेरों की तस्वीर कैद हुई है, लेकिन चेहरा स्पष्ट नहीं होने से पुलिस को परेशानी हो रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने पांच टीम का गठन किया है। इसमें 25 पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया है।
अब पाइए अपने शहर ( Korba News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज