scriptसामाजिक बहिष्कार के मामले में तीन लोगों की हुई गिरफ्तारी | love marriage | Patrika News

सामाजिक बहिष्कार के मामले में तीन लोगों की हुई गिरफ्तारी

locationकोरबाPublished: May 29, 2019 07:12:46 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

प्रेम विवाह करने पर समाज में मिलाने के नाम लिए थे ढाई लाख रुपये34 लोगो के खिलाफ दर्ज हुआ है मामला

प्रेम विवाह करने पर समाज में मिलाने के नाम लिए थे ढाई लाख रुपये

सामाजिक बहिष्कार के मामले में तीन लोगों की हुई गिरफ्तारी

जांजगीर-चांपा. कुर्मी समाज के युवक द्वारा साहू समाज की लड़की के साथ अंतरजातीय विवाह करना समाज के लोगों को रास नहीं आया तो समाज के ठेकेदारों ने युवक को समाज में मिलाने के नाम से ढाई लाख की मांग कर डाली। युवक ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक जांजगीर से की थी। युवक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए शिवरीनारायण पुलिस ने कुर्मी समाज के 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
शिवरीनारायण थाना प्रभारी एम पी टण्डन ने बताया कि हसौद थाना क्षेत्र के कुर्मी समाज के सनत कश्यप ने सत्र 2014 में साहू समाज की युवती से अंतरजातीय विवाह किया था। युवक द्वारा दूसरे समाज की लड़की के साथ शादी करने को लेकर कुर्मी समाज के ठेकेदारों ने युवक को समाज से बहिष्कृत कर दिया। युवक द्वारा समाज के मुखियाओं से प्रार्थना करने पर समाज मे पुन: मिलाने के लिए युवक से ढाई लाख रुपये राशि की मांग की गई। जिसकी शिकायत युवक ने शिवरीनारायण थाने में 17 मार्च को दर्ज कराई थी। युवक की शिकायत पर कुर्मी समाज के 34 लोगो पर अपराध पंजीबद्ध हुआ था।शिवरीनारायण पुलिस लगातार 34 लोगों की पतासाजी में जुटी हुई थी। कुर्मी समाज के 34 लोगों में से जगदीश कश्यप पिता लाला उम्र 63 वष, धरम लाल कश्यप पिता रामेश्वर कश्यप उम्र 50 वर्ष, छोटे लाल कश्यप पिता बोधी राम उम्र 49 की गिरफ्तारी िकी गईं। 31 आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 384, 34 भादवि धारा 7 नागरिक सुरक्षा संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो