scriptMany forest ranges affected due to rail corridor | रेल कॉरीडोर की वजह से कई रेंज के जंगल प्रभावित, अब करनी होगी भरपाई | Patrika News

रेल कॉरीडोर की वजह से कई रेंज के जंगल प्रभावित, अब करनी होगी भरपाई

locationकोरबाPublished: Oct 14, 2023 02:57:26 pm

Submitted by:

Kanakdurga jha

CG News : एसईसीएल,ईरकान इंटरनेशनल और छग सरकार के ज्वाइंट वेंचर में बनी छत्तीसगढ़ ईस्ट वेस्ट रेलवे लिमिटेड कंपनी द्वारा तेजी से ईस्ट वेस्ट रेल कॉरीडोर का काम किया जा रहा है।

रेल कॉरीडोर की वजह से कई रेंज के जंगल प्रभावित, अब करनी होगी भरपाई
रेल कॉरीडोर की वजह से कई रेंज के जंगल प्रभावित, अब करनी होगी भरपाई
कोरबा। CG News : एसईसीएल,ईरकान इंटरनेशनल और छग सरकार के ज्वाइंट वेंचर में बनी छत्तीसगढ़ ईस्ट वेस्ट रेलवे लिमिटेड कंपनी द्वारा तेजी से ईस्ट वेस्ट रेल कॉरीडोर का काम किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट में एसईसीएल 64 फीसदी, ईरकान का 24 और प्रदेश सरकार का 10 फीसदी खर्च वहन कर रही है। वर्तमान में गेवरारोड से पेंड्रारोड के बीच रेल लाइन बिछाई जा रही है। इस लाइन की वजह से कई रेंज के 50 से भी ज्यादा कम्पार्टमेंट प्रभावित हो रहे हैं। घने जंगल उजड़ रहे हैं तो वहीं वन्य प्राणियाें के लिए बनाए गए स्टॉपडेम समेत कई निर्माण भी टूट रहे हैं। इसके लिए कंपनी को भरपाई करनी होगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.