scriptगांव में कराई पट्टा बांटने की मुनादी, बैठक में पहुंचे निजी कंपनी के अफसर तो मच गया बवाल, अफसर उल्टे पांव भागे | Meeting of village council | Patrika News

गांव में कराई पट्टा बांटने की मुनादी, बैठक में पहुंचे निजी कंपनी के अफसर तो मच गया बवाल, अफसर उल्टे पांव भागे

locationकोरबाPublished: Jan 03, 2019 11:24:13 am

Submitted by:

Shiv Singh

– ग्रामीणों ने मिनरल्स कंपनी के अफसरों को घेर लिया और उन्हें जमकर खरी खेटी सुनाई

गांव में कराई पट्टा बांटने की मुनादी, बैठक में पहुंचे निजी कंपनी के अफसर तो मच गया बवाल, अफसर उल्टे पांव भागे

गांव में कराई पट्टा बांटने की मुनादी, बैठक में पहुंचे निजी कंपनी के अफसर तो मच गया बवाल, अफसर उल्टे पांव भागे

कोरबा. ग्राम सभा की बैठक में निजी कोयला कंपनी के अफसरों के पहुंचने पर बवाल मच गया। ग्रामीणों के तल्ख तेवर को देखकर निजी कंपनी के अफसर उल्टे पांव लौट गए। उधर एसडीएम और तहसीलदार के बैठक से नदारत रहने पर ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया।
विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम पंचायत मोरगा में बुधवार को ग्राम सभा की बैठक बुलाई गई थी। इसकी मुनादी गांव में कराई गई है। ग्रामीणों को बताया था कि ग्रामसभा में वन अधिकार पट्टा बांटने पर चर्चा होगी। इसके लिए बुधवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण मोरगा प्री- मैट्रिक छात्रावास के बाहर एकत्र हुए। बैठक में पोड़ी उपरोड़ा के एसडीएम व तहसीलदार के आने का इंतजार ग्रामीण कर रहे थे। इसके पहले आंध्र प्रदेश मिनरल्स डेवलपमेंट कंपनी के अफसर पहुुंच गए। उन्हें देखकर ग्रामीण भड़क गए। यह कहने लगे की ग्रामसभा वन अधिकार पट्टा आवंटन के लिए बुलाई गई है तो मिनरल्स कंपनी के अफसर क्यों पहुंचे? ग्रामीण बैठक में शामिल होने आए वन विभाग के कर्मियों से सवाल पूछने लगे। विवाद बढऩे लगे। ग्रामीणों ने मिनरल्स कंपनी के अफसरों को घेर लिया और उन्हें जमकर खरी खेटी सुनाई। विरोध बढ़ता देख अफसर उल्टे पांव लौट गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो