कोरबाPublished: Mar 19, 2023 05:32:00 pm
CHOTELAL YADAV
कोरबा. बरेठ समाज को सामुदायिक भवन व बड़ा नाला निर्माण साहित कुल एक करोड़ 56 लाख रुपए के विकास कार्य का भूमिपूजन शनिवार को राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किया। नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा वार्ड क्र. 18 के अंतर्गत बरेठ समाज भवन के पास 15 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य प्रभारी मंत्री मद के अंतर्गत किया जाना हैं। इसी प्रकार नगर निगम के पुराने कोर्ट परिसर स्थल पर नवनिर्मित सभागृह भवन के सामने एक करोड़ 42 लाख रुपए की लागत से आरसीसी नाला का निर्माण कराया जाना है।
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान उक्त दोनों महत्वपूर्ण विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति श्यामसुंदर सोनी, जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, शहर अध्यक्ष सपना चौहान सहित निगम के एमआईसी सदस्य, पार्षद व एल्डरमेनगण उपस्थित थे।