20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Monsoon 2024: मानसून का असर, प्रदेश के इन 30 जिलों में होगी बारिश, IMD का यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

Monsoon Update Today: मौसम विभाग ने आज मंगलवार को 11 जिलों में अगले तीन घंटो लिए यलो और 19 जिलो के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Monsoon 2024

CG Monsoon Update: आषाढ़ माह में मानसून कुछ दिनों के लिए सक्रिय होने के बाद कमजोर पड़ गया। इसकी वजह से आषाढ़ माह में खेतों को पर्याप्त पानी नहीं मिल सकी। सावन के पहले दिन मेघा बरसा। लेकिन खंड वर्षा से किसान चिंतित हैं।

सोमवार को सावन माह का पहला दिन रहा। दिनभर तेज धूप रही। धूप से बचने के लिए लोगों ने छाता और कपड़ा का सहारा लिया। धूप की वजह से दिन के तापमान में इजाफा दर्ज किया गया। शाम होने के बाद मौसम ने करवट ली। आसमान में काली घटा छा गई। आसमान में बादल देखकर लोगाें को उम्मीद थी कि अच्छी बारिश होगी। लेकिन कुछ स्थानों पर रिमझिम बारिश तो कई इलाके बारिश नहीं हुई।

बताया जा रहा है कि शाम को बुधवारी क्षेत्र में रिमझिम बारिश हुई। लेकिन ट्रांसपोर्ट नगर और पावर हाउस रोड इलाके में बूंदाबांदी हुई। इस खंड वर्षा ने लोगोें के साथ किसानी की परेशान दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। खंड वर्षा की वजह से लोगों को एक तरफ उमस गर्मी से राहत नहीं मिल रही है, दूसरी तरफ खेतों में पानी नहीं होने से किसान चिंतित हैं। हालांकि मौसम विभाग ने मंगलवार के बाद मौसम में बदलाव का अनुमान लगाया है और को अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़े: Monsoon 2024: मौसम विभाग का डबल Alert! इन 30 जिलों में होगी तूफानी बारिश, गरज-चमक के साथ बरसेंगे बादल

आज भी कुछ स्थानों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार एक चक्रवाती परिसंचरण गंगीय पश्चिम बंगाल के मैदानी क्षेत्र और उससे सटे झारखंड व ओडिशा के ऊपर समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपरस्थित है। इसके प्रभाव से मंगलवार को जिले के कुछ स्थानों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।

Monsoon Alert: इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट

राजधानी रायपुर समेत सभी संभागों के जिलों में बीते दो दिनों से अच्छी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आज मंगलवार को 11 जिलों में अगले तीन घंटो लिए येलो और 19 जिलो के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के बलौदा बाज़ार, बेमेतरा, जंजगीर चांपा, कबीरधाम, बिलासपुर, महासमुंद, मुंगेली, रायगढ़, रायपुर, सक्ति, सारंगढ़-बिलाईगढ़ के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

वहीं बालोद, बलरामपुर, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, गरियाबंद, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जशपुर, कांकेर, कोंडागांव, कोरबा, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी, नारायणपुर, सुकमा, सूरजपुर, सरगुजा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी, हैवी रेन फॉल यानि तेज बारिश की संभावना जताई गई है।