scriptसांसद महंत ने लगाया चौपाल, लोगों की समस्याओं से हुए रुबरु, निराकरण का आश्वासन देते हुए ये कहा… | MP Mahant's Choupal | Patrika News

सांसद महंत ने लगाया चौपाल, लोगों की समस्याओं से हुए रुबरु, निराकरण का आश्वासन देते हुए ये कहा…

locationकोरबाPublished: Jul 12, 2019 12:39:58 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

सांसद ज्योत्सना महंत (MP Jyotsna Mahant) दो दिवसीय प्रवास पर कोरबा पहुंची। चौपाल (Choupal) लगाकर लोगों की समस्याओं को जाना।

सांसद महंत ने लगाया चौपाल, लोगों की समस्याओं से हुए रुबरु, निराकरण का आश्वासन देते हुए ये कहा...

सांसद महंत ने लगाया चौपाल, लोगों की समस्याओं से हुए रुबरु, निराकरण का आश्वासन देते हुए ये कहा…

कोरबा. सांसद ज्योत्सना महंत (MP Jyotsna Mahant) प्रवास के दूसरे दिन पंचवटी विश्रामगृह के निकट डी-2 बंगला में परिवार के साथ पूजा-अर्चना के बाद आवास में प्रवेश किया। इस अवसर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, उनके पुत्र सूरज महंत भी उपस्थित थे।
प्रवास के दौरान सांसद महंत ने चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को जाना। रामपुर, कटघोरा, कोरबा, पाली-तानाखार, भरतपुर-सोनहत, बैकुंठपुर, कोरिया, मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र से आए कांग्रेसजनों व आमजनों ने अपनी मांगों व समस्याओं का आवेदन सांसद महंत को सौंपा।
महंत ने आवेदनों का अवलोकन कर स्थानीय स्तर पर हल हो सकने वाली समस्याओं व मांगों के संदर्भ में संबंधित विभाग के अधिकारी को मौके पर ही फोन कर निर्देश दिए। कुछ समस्याएं ऐसी मिली जो शासन स्तर पर हल होनी हैं, उनके आवेदनों को अपने पास रखकर शीघ्र निराकरण का भरोसा दिलाया। इस दौरान महंत ने कहा कि संसद सत्र के बाद वे अपने संसदीय क्षेत्र के सभी आठों विधानसभा क्षेत्र में विधानसभावार दौरा/भ्रमण कर लोगों से मिलेंगी।
यह भी पढ़ें
सावधान! यदि आप भी पैसा निकालने एटीएम जा रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए…

इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजस्व मंत्री व कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल, महापौर रेणु अग्रवाल, कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर, तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा, जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद, महामंत्री सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, हरीश परसाई, महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष सपना चौहान के अलावा आठों विधानसभा क्षेत्र से आए बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर या ताजातरीन खबरों, Live अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो