script

पेयजल समस्या को दूर करने प्रशासन ने इस पर लगाया प्रतिबंध, पढि़ए खबर…

locationकोरबाPublished: May 14, 2019 04:03:45 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

खनन प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल परिरक्षण अधिनियम 1986 लागूबिना अनुमति कोई व्यक्ति या संस्था नहीं कर सकेगा ये काम

बिना अनुमति कोई व्यक्ति या संस्था नहीं कर सकेगा ये काम

पेयजल समस्या को दूर करने प्रशासन ने इस पर लगाया प्रतिबंध, पढि़ए खबर…

कोरबा. जिले में खनन प्रभावित क्षेत्रों में व्याप्त पेयजल समस्या के मद्देनजर पेयजल संकट की रोकथाम हेतु कलेक्टर किरण कौशल ने छत्तीसगढ़ पेयजल परिरक्षण अधिनियम के तहत खनन प्रभावित 202 गांव तथा शहरों में नलकूप खनन पर आगामी आदेश तक रोक लगा दिया है।
प्रतिबंधित क्षेत्र में बिना कलेक्टर की अनुमति से कोई व्यक्ति या संस्था नलकूप खनन नहीं कर सकेगां। आवश्यक होने पर व्यक्ति अथवा संस्था द्वारा निर्धारित प्रारूप में आवेदन देकर पेयजल के उद्देश्य से नलकूप खनन की अनुज्ञा कलेक्टर, द्वारा विहित प्राधिकारी से प्राप्त कर सकता है।
अधिनियम के लागू हो जाने से खनन प्रभावित क्षेत्रों में समस्त 202 ग्राम व नगरीय निकाय संबंधित वार्ड में तत्काल प्रभाव से नवीन नलकूप खनन प्रतिबंधित हो जावेगा। अधिनियमित क्षेत्र में जल के अवैध दोहन संबंधी गतिविधियों की रोकथाम हेतु संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सहायक अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं उनकी टीम कार्यवाही करेगी।

जिले के इन 202 गांव व शहरों में नलकूप खनन प्रतिबंधित
जिला अंतर्गत खनन प्रभावित 202 गांव एवं शहर में नलकूप खनन पर प्रतिबंध लगाया गया है। जिसमें तहसील कोरबा के ग्राम डुमरडीह, केसला, टेवानारा, गोडमा, बेला, गहनिया, रजगामार, भुलसीडीह, बुंदेली, नकटीखार, गोढ़ी, कुदरी, कुरूडीह, बेंदरकोना, सेमीपाली, केराकछार, मौहार, दरगा, ढेंगुरडीह, केरवा, ठाकुरखेता, पतरापाली, कोरकोमा, तहसील कोरबा, नगर निगम क्षेत्र के बेलाकछार, तुमगरी, डगनियाखार, चारपारा, बरमपुर, कोहडिया, रिसदा, कुचेना, दादरखुर्द, राताखार, बिसरामपुर, भिलाईखुर्द, बरबसपुर, रामपुर, रिसदी, खरमोरा, झगरहा, ढेलवाडीह तहसील कटघोरा के ग्राम अमरपुर, विजयपुर, मोहनपुर, घुंचापुर, राल, बसंतपुर, डोकरीखार, अभयपुर, सिंघाली, ढेलवाडीह, ढपढप, कसरेंगा, धवईपुर, जेंजरा, हुंकरा, पंडरीपानी, कन्हैयाभाठा, सलोरा, सिरबिदरा, सलोरा, जटांगपुर, बंचर, पंडरीपानी, बिरवट, दोदकधारी, डींडोलभाठा, छिरहुंट, अरदा, भेजीनारा, डोंगरी, छाकछार, मुढाली, जवाली बाजार, बुंदेली, कसईपाली, चाकाबुड़ा, कोल्हीयामड़ा, देवगांव, देवरी, कोरई, हर्राभाठा, सुकलाखार, जमनीमुड़ा, तेलसरा, पोंसरा, ढुरैना, जुनाडीह, बिंझरा, कनबेरी, बरकुटा, सोनपुरी, पाली, पडनिया, खैरभौना, जपेली, घनाडबरी, रंगबेल, नवागांव, बाता, अमगांव, चुरैल, खोडरीबाजार, बिंझरी, बतारी, भटोरा, भिलाईबाजार, बरभांठा, हरदीकला, केसला, छिंदपुर, मुडिय़ानार, रलिया, मलगांव, झींगटपुर, बरेली, बेलटिकरी, पुरैनाखार, झाबर, कटकीडबरी नगर पालिका दीपका के दीपका, नगर पंचायत छुरी के छुरीकला, नगर पालिका कटघोरा के कसनिया नगर निगम कोरबा के बरेड़ीमुड़ा, बलगीखुर्द, गेवरा, कुसमुण्डा, नरईबोध, जरहा, जाटा, मड़वाढोड़ा, रोहिना, भैरवताल, बरमुंड़ा, बांकीमोंगरा, गजरा, सेमीपाली, अगारखार, लाटा, केंदईखार, नगोईखार, दर्रीखार, ठानाखार, गेरवा, बलगीखार, सुराकछार, बांकी, घुड़देवा, जमनीपाली, सुमेधा बाजार, डुमरमुड़ा, दुल्लापुर, तहसील पोड़ीउपरोड़ा के ग्राम अमलीबहरा, कुम्हारीदर्री, जल्के, अड़सरा, रानीअटारी, घोघरा, पुटीपखना, बीजाडांड, तनेरा, पोड़ी, तहसील पाली के ग्राम तिवरता, नानबांका, सरईसिंगार, पोड़ी, अमगांव, सुवाभोंड़ी, चैनपुर, हरदीबाजार, रतीजा, तहसील करतला के ग्राम बरपाली अन्य क्षेत्र शामिल है।

ट्रेंडिंग वीडियो