scriptश्रीश्याम का ध्वज लेकर निशान यात्रा में शामिल हुए श्रद्धालु, देखिए वीडियो | Nishan Yatra | Patrika News
कोरबा

श्रीश्याम का ध्वज लेकर निशान यात्रा में शामिल हुए श्रद्धालु, देखिए वीडियो

Nishan Yatra: निशान यात्रा में सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु, शनिवार की शाम चार बजे से जागरण का आयोजन

कोरबाJan 10, 2020 / 09:14 pm

Vasudev Yadav

श्रीश्याम का ध्वज लेकर निशान यात्रा में शामिल हुए श्रद्धालु, देखिए वीडियो

श्रीश्याम का ध्वज लेकर निशान यात्रा में शामिल हुए श्रद्धालु, देखिए वीडियो

कोरबा. श्री श्याम महोत्सव के तीसरे दिन टीपी नगर से संगीतमयी निशान यात्रा (Nishan Yatra) निकाली गई। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ श्रीश्याम ध्वज लेकर शामिल हुए। निशान यात्रा मिशन रोड स्थित श्रीश्याम मंदिर में समाप्त हुआ। इस अवसर पर श्रीश्याम के भजन व जयकारे के गूंजती रही। भजन में श्रद्धालुओं के पैर थिरकते व झूमते रहे।
इस दौरान श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिला। यात्रा लोगों के लिए आकर्षण का कें्रद बना रहा। यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं पारंपरिक पीले व लाल रंग के वस्त्र में शामिल हुए। जगह-जगह प्रसाद का वितरण किया गया। शनिवार की शाम चार बजे से जागरण का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में जयपुर, बरेली व रायपुर के भजन गायक शामिल होंगे। आयोजन श्याम मित्र मंडल द्वारा किया जा रहा है। मित्र मंडल के सदस्य महोत्सव की तैयारी में जुटे हुए हैं।
श्री श्याम महोत्सव का चार दिवसीय आयोजन आठ जनवरी से प्रारंभ हुआ है। पहले दिन बुधवार की सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे श्री श्याम मेहंदी, गुरुवार शाम चार बजे संगीतमय मेहंदी उत्सव का आयोजन किया गया। शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे टीपी नगर से श्री श्याम मंदिर तक निशान यात्रा निकाली गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो