scriptरणजी मैच: जब एक ही मैदानी अंपायर ने की दोनों छोरों से अंपायरिंग, पहले भी हो चुका है एेसा | Patrika News

रणजी मैच: जब एक ही मैदानी अंपायर ने की दोनों छोरों से अंपायरिंग, पहले भी हो चुका है एेसा

locationकोरबाPublished: Nov 15, 2016 07:32:00 am

Submitted by:

Abhishek Pareek

मुंबर्इ आैर उत्तर प्रदेश के बीच रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के दूसरे दिन एक अंपायर को दोनों छोरों पर अंपायरिंग करनी पड़ी।

मुंबई और उत्तर प्रदेश के बीच रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के दूसरे दिन सोमवार एक ही मैदानी अंपायर को दोनों छोर से अंपायरिंग करनी पड़ी। दरअसल मैदानी अंपायर ऑस्ट्रेलिया के सैम नोगास्की डीहाईड्रेशन के चलते बीमार पड़ गये और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। 
सैम के बीमार होकर मैदान से बाहर चले जाने पर दूसरे मैदानी अंपायर को वीरेन्दर शर्मा को दोनों छोरों से अंपायरिंग करनी पड़ी। दूसरे दिन के खेल की शुरुआत से पहले आस्ट्रेलियाई अंपायर को पेट में दर्द और उल्टियां हुर्इ और उन्हें एहतियातन स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। 
बाद में डाक्टरों ने बताया कि उन्हें पानी की कमी हो गर्इ थी आैर उन्हें आराम की सलाह दी गर्इ है। उल्लेखनीय है कि यह पहली बार नहीं है कि किसी मैदानी अंपायर को दोनों छोरों से अंपायरिंग करनी पड़ी हो।
(फाइल फोटो)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो