scriptNTPC's increased dependence on expensive electricity | उत्पादन कंपनी के संयंत्र फुल लोड पर नहीं, एनटीपीसी की महंगी बिजली पर बढ़ी निर्भरता | Patrika News

उत्पादन कंपनी के संयंत्र फुल लोड पर नहीं, एनटीपीसी की महंगी बिजली पर बढ़ी निर्भरता

locationकोरबाPublished: Dec 29, 2022 05:42:20 pm

Submitted by:

AKASH SHRIVASTAV

कोरबा. छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की बिजली के लिए एनटीपीसी पर निर्भरता लगातार बढ़ रही है। तीन साल पहले तक साल भर में अधिकतम ३५ सौ करोड़ की बिजली खरीदी जाती थी जो कि अब बढ़कर ५ हजार करोड़ के करीब जा पहुंची है। दरअसल उत्पादन कंपनी के संयंत्र फुललोड पर नहीं चल पा रहे हैं

Chhattisgarh bought most electricity from central power grid
Electricity news
संयंत्रों की कुल उत्पादन क्षमता 2840 मेगावाट है, लेकिन संयंत्र पिछले तीन महीने में कभी भी दो हजार मेगावाट से अधिक का उत्पादन करने में सफल नहीं रहे हैं। जबकि इन तीन महीनों में बिजली की अधिकतम डिमांड 45 सौ मेगावाट के करीब रही है। बिजली की डिमांड कम हो या अधिक, उत्पादन दो हजार मेगावाट के बीच ही रही है। यही वजह है कि डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को डिमांड की पूर्ति करने के लिए एनटीपीसी पर ज्यादा से ज्यादा से निर्भर रहना पड़ रहा है। एनटीपीसी की महंगी बिजली का लोड अब उपभोक्ताओं पर पड़ेगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.